अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाए बिना चैन नहींः धीरेंद्र प्रताप
इस गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख पत्रकार विनोद रावत ने की और जिसका संचालन लेखक सुरेश नौटियाल ने किया। इसमें अनेक बुद्धिजीवियों, सामाज सेवकों व राजनेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में अंकिता भंडारी से जुड़े रिसॉर्ट में अंकिता की स्मृति में एक संस्थान खोलने की अनुशंसा की गई। कहा गया ऐसा करने से यह संस्थान, लोगों के लिए एक पाठ पढ़ाने वाला संस्थान बन जाएगा कि हमे घर्णित कार्यों से बचना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप के अलावा अमिताभ श्रीवास्तव, एसपी गौड, प्रेमा धोनी, रोशनी चमोली, लक्ष्मी देवी, प्रताप शाही, चारु तिवारी, देवेंद्र सिंह, कुसुम कंडवाल भट्ट, फिल्म अभिनेत्री कुसुम बिष्ट समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। साथ ही उत्तराखंड में बढ़ रही महिला असुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक इसके विरुद्ध व्यापक प्रचार अभियान व जनजागृति अभियान चलाए जाने का निश्चय किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।