पांच देशों में भी कोरोना का नया स्ट्रेन फैलने की आशंका, महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
ब्रिटेन कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या नए रूप से हाहाकार मचा है। भारत सहित करीब 36 देशों ने ब्रिटेन से साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं। यही नहीं, भारत भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने बड़े शहरों में 14 दिन के नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि अब तक नया कोरोना वायरस कम से कम पांच देशों में फैल चुका है। हालांकि, कई देशों ने आशंका जाहिर की है कि उनके यहां पहले से कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मौजूद हो सकता है।
अन्य देशों में भी फैल रहा है
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के साथ-साथ डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में नए कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेन से एक यात्री रोम पहुंचा था, जिसकी वजह से इटली में नया कोरोना वायरस पाया गया है। फ्रांस में भी नए वायरस को लेकर चेतावनी दी गई है। फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ आवाजाही पर रोक लगाते हुए कहा है कि संभवत: उनके यहां भी नया कोरोना वायरस पहुंच चुका है। असल में म्यूटेशन की वजह से तैयार हुए नए कोरोना वायरस को अधिक संक्रामक बताया जा रहा है और ब्रिटेन में मामले बढ़ने के पीछे इसे ही जिम्मेदार समझा जा रहा है.
महाराष्ट्र में लगाया नाइट कर्फ्यू
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या रूप के सामने आने के कारण संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों मे नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। सोमवार से राज्य महानगरपालिका क्षेत्रों में 14 दिनों तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। ये नाइट कर्फ्यू 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके साथ ही यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा।
भारत ने 31 दिसंबर तक रद्द की उड़ाने
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन या टाइप मिलने के बाद से पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ गई है। ब्रिटेन से ट्रैवल को कई देशों की ओर से बैन लगाए जाने के बाद भारत ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा में बताया कि भारत ने यूके से जान व आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है।
ब्रिटन में लॉकडाउन, भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा घबराएं मत
यूके में कोरोनावायरस के नए टाइप का स्ट्रेन मिलने के बाद कोविड-19 की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। कई दूसरे देशों में ट्रैवल बैन का सिलसिला शुरू होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इस नए टाइप के खतरे को लेकर अलर्ट है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को इंडिया साइंस फेस्टीवल के दौरान मीडिया से वायरस के नए टाइप को लेकर उठे सवालों पर कहा कि सरकार हर बात के लिए पूरी तरह सजग है और जैसे पिछले 1 साल में आपने देखा कि सरकार ने जरूरत के अनुसार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए जो भी जरूरी था। वह सब किया। वो सारी चीजें सरकार देख रही है, लेकिन अभी अगर आप मुझसे पूछें तो इतना पैनिक करने का कोई कारण नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।