आप के विधायकों के टूटने की आशंका, कई से नहीं हो पाया संपर्क, सीएम केजरीवाल के आवास पर बुलाई बैठक
बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी को शंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले। इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं। इस बात पर नजर रहेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं. ये बैठक 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी भी तरह से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश करने का बुधवार को आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है। आरोप तो यहां तक लगाए गए कि विधायकों को आफर दी गई कि यदि कोई दूसरे विधायक को साथ लाएगा तो उसे राशि बढ़ाकर 20 करोड़ की जगह 25 करोड़ दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, भाजपा ने आरोपों को लेकर पलटवार किया और उसके प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस तरह के प्रस्ताव शराब माफिया से मिले होंगे। वे उन लोगों के नाम क्यों नहीं बताते जिन्होंने उनसे संपर्क किया? उधर, कांग्रेस भी दिल्ली सरकार पर लगातार हमले कर रही है। कांग्रेस ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितता को लेकर आप पर हमला किया और कहा कि यदि भ्रष्टाचार के लिए कोई श्रेणी शुरू हुई तो उसमें केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।