देश में कोरोना के नए संक्रमितों में फिर से बढ़ोत्तरी, उत्तराखंड में आया उछाल, विदेश से आने वालों को महाराष्ट्र में ये आदेश
देश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक दिन की राहत के बाद देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों में उछाल मिला है। बुधवार, एक दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8954 नए केस आए सामने आए। साथ ही कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है। अभी रिकवरी रेट 98.36 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 10207 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस तरह से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 34028506 हो गई है। अब तक कुल 124.10 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है। हालांकि देश में अब तक Omicron (ओमिक्रोन) का एक भी मामला नहीं आया है। वहीं विदेश से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने नए निर्देश जारी किए।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में मंगलवार 30 नवंबर को कोरोना के 6990 नए केस और 190 लोगों की मौत, सोमवार 29 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 8309 नए मामले और 236 लोगों की मौत, रविवार 28 नवंबर को कोरोना के 8774 नए मामले और 621 लोगों की मौत, शनिवार 27 नवंबर को कोरोना के 8318 मामले और 465 लोगों की मौत, शुक्रवार 26 नवंबर को कोरोना के 10549 नए केस और 488 लोगों की मौत, गुरुवार 25 नवंबर को कोरोना के 9119 नए केस और 396 लोगों की मौत, बुधवार 24 नवंबर को कोरोना वायरस के 9283 केस और 437 लोगों की मौत हुई थी।
जोखिम भरे देशों से आने वालों को सात दिन रहना होगा क्वारंटीन
महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के “जोखिम वाले” देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा। मुंबई एयरपोर्ट के सूत्रों का कहना है कि यात्रियों को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रखने के आदेश तत्काल लागू किए जाएंगे। यात्रियों को होटलों में क्वारंटीन रहने के लिए खुद भुगतान करना होगा। इन यात्रियों को महाराष्ट्र पहुंचने पर तीन बार यानी लैंड होने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन RT-PCR टेस्ट कराने होंगे। सरकारी आदेश में कहा गया है कि RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर यात्रियों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि निगेटिव रिपोर्ट वालों को घरों में ही अतिरिक्त सात दिनों की क्वारंटीन में रहना होगा।
उत्तराखंड में दो कोरोनामुक्त जिले फिर हुए संक्रमित
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल आया। राहत की बात ये है कि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले कोरोनामुक्त थे। इनमें चंपावत और टिहरी जिले भी से कोरोना संक्रमित हो गए। वहीं, कोविड-19 वेरिएंट (B.1.1.529) से बचाव के लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि साउथ अफ्रीका, हांगकांग, बोट्सवान आदि स्थानों पर ये वेरिएंट रिपोर्ट हुआ है। नए वेरिएंट में अधिक न्यूटेशन पाया गया है। जो कि जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर है। हालांकि भारतवर्ष एवं उत्तराखंड में इस वेरिएंट का कोई रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन मानिटरिंग व कोविड-19 की टेस्टिंग की जाए। साथ ही कहा गया कि सभी कोविड-19 के पाजिटिव सेंपल Gemomic Sequence टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज लैब देहरादून में भेजे जाएं।
शासन की एडवाइजरी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
533_Covid19
सोमवार को मिले 28 नए संक्रमित
मंगलवार 30 नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस दौरान 28 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 29 नवंबर को आठ नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1023 केंद्रों में 71406 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। कोरोना सैंपलिंग में सुधार हुआ है और मंगलवार 12436 लोगों के सैंपल लिए गए। एक दिन पहले सोमवार को 8291 सैंपल लिए गए थे। वहीं, रविवार को मात्र 3407 सैंपल लिए गए थे।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.30 Health Bulletin
अब तक कुल 7408 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344255 हो गई है। इनमें से 330546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 132 से बढ़कर 141 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7408 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.02 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





