फिर बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम, आठ माह में 618 रुपये का झटका, होटलों में खाना होगा महंगा
मई माह की शुरुआत में ही तेल और गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं को महंगाई का तेज झटका दिया है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा किया गया है।

आज एक मई से राजधानी दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। अभी तक ये सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2398.50 पैसे हो गई है। वहीं, पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 666 रुपये कर दी गई। पहले ये सिलेंडर 576 रुपये में मिल रहा था। हालांकि घरेलू गैस के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतों में आज इजाफा नहीं किया गया है। अमूमन इसके रेट हर माह की दो तारीख को रिवाइज किए जाते रहे हैं।
वहीं, कोलकाता में 19 किलो का सिलेंडर पहले 2351 रुपए में मिल रहा था अब 2455 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। मुंबई में 2205 रुपए की जगह आज से 2307 रुपए देने होंगे। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 2406 रुपए से बढ़कर अब 2508 रुपए हो गई है।
जेट फ्यूल भी हुआ महंगा
एक मई से जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा हुआ हे। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 116851.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में इसके दाम 121430.48 हो गया। मुंबई की बात करें तो यहां पर 115617.24 रुपए और चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।