देश का युवा मांग रहा रोजगार, कुंभकर्णी नींद में सोई पड़ी है सरकारः राहुल राव
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि देश का युवा बेरोजगार है। वह रोजगार मांग रहा है। वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पर्यटन को एक अच्छा बढ़ावा दिया गया था। चाहे चारधाम यात्रा हो, पूरे देश से लोग उत्तराखंड में आते हैं। यहां के लोगों ने मेहनत के बाल पर पर्यटन की नीव रखी। इसे तोड़ने में बीजेपी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब उत्तराखंड के नौजवानों ने यह प्रण ले लिया है कि जो उन पर अन्याय हुए हैं, उसका बदला वह अपना हिसाब वोट की की चोट से लेंगे। उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस की बनाएंगे।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की गति को एक बार फिर से शुरू करने के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार का गठन जरूरी है। यहां के लोगों की आवाज में आवाज मिलाने का काम कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार 10 मार्च के बाद इस प्रदेश में स्थापित होगी तो पुनः खुशहाली प्रदेश में विकसित होगी। हर परिवार को रोजगार का वादा कांग्रेस पूरा करेगी। इसे कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में दिया है।
प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के मीडिया संयोजक एवं अधिवक्ता शिवा वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू हसन, अधिवक्ता गौरव सेठ, अधिवक्ता अक्षय चावला, हन्नी गोगिया, अभिषेक ठाकुर, अधिवक्ता शशांक सहदेव, अधिवक्ता अभिमन्यु शर्मा, महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम सोनकर, प्रदेश महासचिव बिट्टू थापली, प्रदेश सचिव विकास नेगी, धर्मपुर विधानसभा के अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा आदि उपस्थित थे।