महिला का पति से कराया तलाक, फिर मंदिर में की शादी, बाद में पता चला कि पति तो पहले से है शादीशुदा
प्यार की खातिर पति को ठुकरा दिया। प्रेमी के साथ घर बसा लिया। फिर पता चला कि प्रेमी तो पहले ही शादीशुदा है। ऐसे में गुस्साई महिला उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास पहुंच गई।
प्यार की खातिर पति को ठुकरा दिया। प्रेमी के साथ घर बसा लिया। फिर पता चला कि प्रेमी तो पहले ही शादीशुदा है। ऐसे में गुस्साई महिला उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास पहुंच गई। लगा दिए झूठ बोलकर शारीरिक शोषण के आरोप। कुछ इसी तरह की घटनाएं अब आम होने लगी है। बगैर देखे, सोचे समझे लिया गया कदम आजकल की पीढ़ी के लिए जीवन भर के लिए घाव देने वाला बन रहा है।अब नैनीताल शहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक महिला ने प्रेमी पर झूठ बोलकर विवाह करने और जबरन शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि युवक ने खुद की शादी की बात छुपा कर उसके पति से संबंध तुड़वा दिया। इसके बाद मंदिर में उसके साथ शादी की। शादी के बाद वह अपने परिवार वालों से उसे मिलाने की बजाय उसे अलग घर में रखने लगा। साथ ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
तल्लीताल क्षेत्र निवासी महिला ने डीआईजी कार्यालय में शिकायती पत्र सौपा। इसमें कहा गया है कि मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक बैंक में कार्यरत एक युवक ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए उसे पति से अलग करवा दिया। युवक ने उसके साथ मंदिर में विवाह भी किया। जब उसने युवक से घर ले जाने को कहा तो उसने मना कर दिया। युवक ने उसे किराए के कमरे में रखा हुआ है। जहां वह उसका शारीरिक शोषण करता है। अब उसे जानकारी मिली है कि युवक पहले से ही शादीशुदा है। युवक ने शादी की बात उससे छुपा कर रखी। महिला ने युवक पर धोखाधड़ी और जबरन शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।





