महिला ने पुलिस को किया फोन, बड़े बेटे ने कर दी छोटे की हत्या, छानबीन में पता चला तो निकला प्रेमी
जानकारी के मुताबिक रुड़की पुलिस को महिला मुस्कान पत्नी उमर निवासी अल्वी नगर थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का फोन आया। महिला नेबताया कि उसके दो बेटे हैं और वह दरगाह किरकिरी साहब बस्ती में किराए के मकान में रहती है। उसका बड़ा लड़का कासिफ शराब पीने का आदी है और अक्सर घर में आकर झगड़ा करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को बताया कि रात के समय उसका बड़ा बेटा घर पर आया और उसके छोटे बेटे आयन (उम्र 12 वर्ष) की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में रखकर फरार हो गया है। महिला ने बताया कि जिस समय उसका बेटा घर पर आया था। वह दरगाह पर आ गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सूचना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। पुलिस ने पाया कि महिला के दोनों ही बेटे गायब हैं। महिला का बड़ा बेटा कासिफ एक बड़ा सा बैग ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने महिला की भी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। फिर मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब उसके बड़े बेटे का सच सामने आया। इस सच को सुनकर पुलिस और वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। छानबीन में पता चला है कि जिस कासिफ को महिला अपना बड़ा बेटा बता रही थी, असल में वह उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।