इंतजार हुआ खत्म, ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का दमदार टीजर रिलीज, देखें वीडियो
सुपर स्टार ऋतिक रोशन की फाइटर अपनी रिलीज की ओर बढ़ रही है। मेकर्स की तरफ से फिल्म में जबरदस्त एरियल एक्शन का वादा किया गया है। ये फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ऐसे में फाइटर चर्चा में बनी हुई है। अब लंबे इंतजार के बाद फाइटर का टीजर भी 8 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाल ही में जारी किया गया था पोस्टर
हाल ही में फिल्म से ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के लुक का पोस्टर जारी किया गया था। इसके बाद आज फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन से भरी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। मगर आज मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए धमाकेदार टीजर जारी किया है। टीजर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्क्वाड्रन लीडर्स की कहानी
फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। तीनों फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में एक्शन, रोमांस और इमोशन तीनों का तकड़ा शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आसमान की ऊंचाईयों को छूते दिखे दीपिका-ऋतिक
फिल्म के मेकर्स की ओर से फिल्म में जबर्दस्त एक्शन का वादा किया गया है। ऐसे में फाइटर शुरुआत से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का टीजर बेहद ही जबर्दस्त है। फिल्म के इस चंद मिनट के टीजर ने यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण आसमान की ऊंचाईयों को छूते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में कलाकारों के लुक ने दर्शकों का खूब इंप्रेस किया है। ऋतिक, दीपिका और अनिल तीनों का लुक बेहद ही दमदार और जबर्दस्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भरपूर होगा एरियल एक्शन
फाइटर के टीजर ने एक बात तो साफ कर दी है कि फिल्म भरपूर एक्शन होने वाला है। फाइटर पायलेट और फाइटर प्लेन्स के कई होश उड़ा देने वाले सीन फिल्म में देखने को मिलेंगे। फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन खतरनाक एरियल स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं, उनके साथ दीपिका पादुकोण भी फुल एक्शन मोड में दिख रही हैं। फाइटर का टीजर जबर्दस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरा हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में देखें टीजर
टीजर में ऋतिक प्लेन से भारत का तिरंगा बाहर निकालकर लहराते नजर आए हैं। ये सीन दर्शकों के मन को छू लेने वाला है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री बाकई में देखते बनती है। दोनों इस एक्शन फिल्म में पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। दोनों कलाकार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली सितारों में से हैं और उनके फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद द्वारा फाइटर का निर्देशन किया गया है। सिद्धार्थ आनंद इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी जबर्दस्त एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।