सात जून को गैरसैंण में होगा विधानसभा का आगामी सत्र, प्रमुख सचिव ने जारी की सूचना
इस बार उत्तराखंड की विधानसभा का सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित ग्रीष्मकालीन राजधानी में होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव ने सूचना जारी कर दी है।

प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि राज्य की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र सात जून को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में होगा। फिलहाल उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं बीजेपी के प्रत्याशी हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम मतगणना के बाद तीन जून को घोषित होंगे। इसके बाद बजट सत्र सात जून से आरंभ हो जाएगा।
बजट सत्र आहूत करने का है संकल्प
पूर्व हरीश रावत सरकार विधानसभा में यह संकल्प पारित कर चुकी है कि सरकार का हर बजट सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में आहूत होगा। इसी परंपरा को त्रिवेंद्र सरकार ने जारी रखा और अब धामी सरकार भी बजट सत्र वहीं आहूत की परंपरा को कायम रख रही है।