उत्तराखंड में आगामी शैक्षिक सत्र 2021-2022 जून या जुलाई में होगा शुरू
इस बार कारोनाकाल के चलते शैक्षिक सत्र का कलेंडर भी गड़बड़ा गया है। पहले अप्रैल माह से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाता है। अबकी बार ऐसा नहीं हो रहा है। कारण कि इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मई से शुरू होकर 22 मई तक होंगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। फिर परिणाम घोषित होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी संपन्न होनी हैं। ऐसे में नया सत्र जून या जुलाई माह से शुरू होने के आसार हैं।
कोरोना महामारी ने चालू शैक्षिक सत्र 2020-21 में सिर्फ पढ़ाई को प्रभावित नहीं किया, बल्कि सत्र को भी बढ़ा दिया है। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक सरकारी विद्यालयों के लिए चालू सत्र 31 मार्च को खत्म होने के बजाय आगामी मई माह तक होगा। छठी से 11वीं तक कक्षाओं की गृह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के साथ होंगी। ऐसे में नया शैक्षिक सत्र जून या जुलाई में प्रारंभ किया जाएगा।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गृह परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में छठी से 11वीं तक गृह परीक्षाएं होनी हैं। ये परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही आगामी मई माह में होंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने आनलाइन पढ़ाई की है। लिहाजा गृह परीक्षाओं में प्रश्नपत्र की व्यवस्था केंद्रीयकृत नहीं होगी। इसे जिलेवार या विद्यालयवार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चालू शैक्षिक सत्र आगामी मई माह तक बढ़ेगा।
कोरोना महामारी के चलते पठन-पाठन पर असर पड़ा है। सरकारी विद्यालय देरी से खुले हैं। अब बढ़ी हुई अवधि में छात्र-छात्राओं को अध्ययन का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल के स्थान पर आगामी जून या जुलाई माह में प्रारंभ किया जाएगा। इस बारे में उच्च स्तर पर फैसला लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।