उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमित 65 हजार पार, दून के एक निजी संस्थान के चार छात्रों सहित सात लोग संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना का वार फिर से बढ़ने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 65 हजार के पास पहुंच गया है। आज प्रदेश में 498 नए संक्रमित मिले। साथ ही 337 लोग स्वस्थ हुए। वहीं आज आठ लोगों को कोरोना से जान चली गई। चिंताजनक बात ये है कि देहरादून के सेलाकुई स्थित एक निजी संस्थान में चार छात्रों सहित सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों का संख्या 65036 हो गई। इनमें से 58564 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना के वर्तमान में कुल एक्टिव केस 3890 हैं। वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 1063 लोगों की मौत हो चुकी है। आज फिर देहरादून में सर्वाधिक 148 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। चिंताजनक ये है कि पर्वतीय जनपदों में भी कोरोना का लगातार हमला हो रहा है। चमोली जिले में 62, पौड़ी में 51, नैनीताल में 46 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
हरिद्वार और पिथौरागढ़ में 36-36, टिहरी गढ़वाल में 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज दून मेडिकल कॉलेज में एक, डॉ. सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में तीन, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो, रुद्रपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई।
निजी संस्थान में मचा हड़कंप
सेलाकुई के एक शिक्षण संस्थान के चार छात्रों और तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। यहां कुल 70 लोगों की जांच की गई। सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना के अनुसार सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों सहित कुल 70 लोगों की गुरुवार को प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इनकी आज जो रिपोर्ट मिली उसमें चार छात्रों सहित सात कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि सभी संक्रमित मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा उन्हें स्कूल के हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।