Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 24, 2025

गुलदार का आतंक और तोपवालजी की बंदूक, सरसराहट की आवाज लेकर आई शामत

हथियार रखना और उसका इस्तेमाल करना दोनों अलग-अलग बात है। ठीक उसी तरह जैसे घर की आलमारी में किताबें सजाना, लेकिन उसे कभी न पढ़ना।

हथियार रखना और उसका इस्तेमाल करना दोनों अलग-अलग बात है। ठीक उसी तरह जैसे घर की आलमारी में किताबें सजाना, लेकिन उसे कभी न पढ़ना। हथियार रखने का शौक तो कई को हो सकता है, लेकिन सही समय पर उसका प्रयोग करना हरएक के बूते की बात नहीं है। इसके लिए हिम्मत की जरूरत होती है और हिम्मत एक दिन में नहीं आती है। जिसका काम जो होता है, वही उसमें माहिर होता है। यहां बात सिर्फ समाज हित में हथियार उठाने की हो रही है। बात हो रही है आदमखोर के खिलाफ। ऐसा आदमखोर, जो कई बच्चों को निवाला बना चुका था। आदमखोर के खिलाफ हथियार उठाने की बात करने वाले भी कई हैं, लेकिन समय आने पर निशाना लगाने वाले काफी कम रह जाते हैं।
अब तो समाज में भेड़िये ही आदमी की खाल पहनकर घुमते हैं। ऐसे भेड़िये हर कहीं मिल जाते हैं। इन भेड़ियों की पहचान करना भी हरएक के बस की बात नहीं है। उसका शिकार बनने के बाद ही पीड़ित को शिकार होने का पता चलता है। पहाड़ के लोगों की पीड़ा भी पहाड़ जैसी होती है। यहां तो लोगों को समाज में फैले भेड़ियों के साथ ही आदमखोर से भी जूझना पड़ता है। अब एक आदमखोर के खिलाफ वन विभाग और आम ग्रामीणों की ओर से किए गए प्रयासों का यहां मैं जिक्र कर रहा हूं। घटना मेरे मित्र एवं पत्रकार सहयोगी बालम सिंह तोपवालजी ने बताई थी।
आदमखोर यानि की गुलदार। वर्ष 2002 में देहरादून के केसरवाला व मालदेवता क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने ग्रामीणों का सुख- चैन छीन लिया। रायपुर में पहाड़ी से सटे इस क्षेत्र में गुलदार तीन बालिकाओं को अपना निवाला बना चुका था। कई बार शिकारी दल आया, लेकिन शिकारी के जाल से ज्यादा शातिर गुलदार की चाल थी। वह एक स्थान रुकता नहीं था। अलग-अलग जगह कभी मवेशी तो कभी किसी घर में व्यक्ति पर हमला कर रहा था। तीन बेटियों को निवाला बनाने पर वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया। साथ ही यह घोषणा भी कर दी कि लाइसेंसी बंदूकधारी उसे अपना निशाना बना सकते हैं।
वह ऐसा दौर था कि स्थानीय समाचार पत्रों में एक संवाददाता को गुलदार की बीट तक दे दी गई थी। ऐसे रिपोर्टर भी सुबह से लेकर शाम तक रायपुर, मालदेवता क्षेत्र में डेरा डालने लगे थे। अमर उजाला में उस वक्त के साथी देवेंद्र नेगीजी को भी तब शहर में कम और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ज्यादा पहचाने लगे थे। क्योंकि उनकी सुबह से लेकर देर रात गुलदार की खबरों को जुटाने में निकल जाती थी। एक तरफ से सभी पत्रकार गुलदार के मूवमेंट को फालो करने का प्रयास कर रहे थे।
क्षेत्र में बंदूकधारियों की संख्या काफी है। ऐसे क्षेत्रों में ज्यादा लोग रिटायर्ड फौजी भी हैं। सभी अपने हथियार निकालकर उसकी साफ सफाई में जुट गए। मेरे एक मित्र बालम सिंह तोपवाल को भी बंदूक रखने का काफी शोक है। जब बंदूक का लाइसेंस लेने गए तो डीएम ने यही पूछा था कि तोपवाल होकर बंदूक क्यों ले रहे हो। उन्होंने कहा कि तोप मांगो तो बंदूक ही मिलती है। स्पष्टवादिता तोपवाल की खासियत है। कई बार उनके मुख से निकली बात सच में ही तोप के गोले के समान होती है। वह यह नहीं सोचते कि यह बात आगे जाकर कितना वार करेगी, लेकिन मन में छलकपट न होने के कारण उनके मुख से निकली बात का किसी को बुरा नहीं लगता।
आदमखोर को निशाना बनाने की तोपवाल ने भी तैयारी कर ली। अपने कुछ बंदूकधारी साथियों को लेकर वह भी रात को गुलदार की खोज में निकल पड़ते। एक ग्रामीण की बकरियों पर गुलदार ने हमला किया। शोर मचने पर वह भाग गया। तोपवाल ने योजना बनाई कि गुलदार दोबारा बकरियां मारने आ सकता है। ऐसे में वह बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ ग्रामीण के घर से कुछ आगे रास्ते पर मोर्चा संभालकर बैठ गए। गुलदार अधिकतर आदमी के चलते वाले पैदल रास्तों का ही इस्तेमाल करता है। साथ ही झाड़यों की ओट का भी सहारा लेता है। उसके चलने के दौरान एक सरसराहट सुनाई देने लगती है। ऐसा सबको पता था। इसलिए सबके कान भी चौकन्ने थे। ग्रामीण क्षेत्र में रात को इतना सन्नाटा रहता कि पेड़ पत्तों की आवाज भी डराने लगती है।
रात को बंदूकधारी दल झाड़ियों की ओंट में एक पुलिया के पास गुलदार के इंतजार में बैठा था। तभी दल को अपने बगल से सरसराट सुनाई दी। सुर्र-सुर्र की आबाज निरंतर बढ़ती जा रही थी, पर दिखाई कुछ नहीं दे रहा था। इस पर दल के सदस्यों का हौंसला जवाब दे गया और सभी ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। इस आपाधापी में वे बंदूक तक मौके पर छोड़ कर भाग निकले। आगे एक मकान के समीप पहुंचे और खुद के जिंदा होने का एहसास करते हुए सुस्ताने लगे। तभी उन्हें वहां भी वही आवाज सुनाई दी।
अब एक ने आवाज के कारण को तलाशा तो देखा कि पेयजल की पाइप लाइन से यह आवाज हो रही थी। इस पर सभी को अपनी गलती का पता चला और बंदूक लेने के लिए वापस लौटे। सही कहा गया कि जिसका काम उसी को साजे। यहां भी यही बात सामने आई। खैर बाद में एक ग्रामीण ने गुलदार को ढेर किया। उसे प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
भानु बंगवाल

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “गुलदार का आतंक और तोपवालजी की बंदूक, सरसराहट की आवाज लेकर आई शामत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page