Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 12, 2025

फिल्म विक्रम वेधा का टीजर जारी, ऋतिक रोशन से आगे निकले विजय सेतुपति, टीजर के साथ ही देखें तमिल फिल्म का ट्रेलर

एक्शन-थ्रिलर विक्रम वेधा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसी नाम से रिलीज आर मधावन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म को दर्शकों ने पहले ही बेहद पसंद किया था। अब जब इसका हिंदी रिमेक बनाया जा रहा है तो दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स के प्रति लोगों की उम्मीदें जाग रही हैं। फिल्म का 1 मिनट 46 सेकंड लंबा टीजर है। विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज के सहयोग से बनाई जा रही है। विक्रम वेधा 30 सितंबर, 2022 को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसका टीजर जारी होने पर अब फैंस ऋतिक रोशन की तुलना तमिल फिल्म के अभिनेता विजय सेतुपति से कर रहे हैं। जहां विजय सेतुपति भारी पड़ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री की तरफ से लिखी और डायरेक्ट की गई एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है। सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) की कहानी है। इस फिल्म की कहानी विक्रम और बेताल की कहानी से प्रेरित हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन ने विजय सेतुपती वाले किरदार को निभाने का बीड़ा उठाया है। वह वेधा बने हैं। पुलिस अफसर का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे। अगर टीजर की बात करें तो यह एवरेज है और इसमें डायलॉग से लेकर कोई सीन ऐसा नहीं है, जो याद रहे। फिर इसमें सैफ अली खान की अनदेखी नजर आती है। क्योंकि ओरिजिनल फिल्म में यह विक्रम और वेधा की कहानी है, सिर्फ वेधा की नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें विक्रम वेधा का टीजर

‘विक्रम वेधा’ के हिंदी संस्करण की पहली झलक से परदा उठा गया है, लेकिन कहा जाता है कि वही कलाकार दर्शकों को लंबे समय तक याद रहता है जो किरदार में उतर जाता है। इस टीजर में ऋतिक रोशन कमाल-धमाल लग रहे हैं, लेकिन उनमें वेधा नजर नहीं आता है। वो वेधा जिसमें विजय सेतुपती ने परदे जिंदा कर दिया था। वैसे पिक्चर अभी बाकी है, लेकिन कहते हैं न पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं तो उस तरह फिल्म की झलक सामने आ चुकी है और ऋतिक के किरदार के बारे में भी अंदाज लग जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिर विजय सेतुपती का एक्टिंग स्टाइल एकदम अलग है। अगर वेधा की बात करें तो उस किरदार में उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन बहुत ही माइल्ड रहते हैं और उनकी आंखें काफी कुछ कह जाता हैं। ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक रोशन के फेशियल एक्सप्रेशंस काफी लाउड हैं। तमिल वेधा जहां काफी कूल नजर आता है, वहीं हिंदी वेधा काफी हाइपर दिख रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें तमिल फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर

हाल ही में विक्रम वेधा फिल्म की डायरेक्टर गायत्री ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में फिल्म में ऋतिक रोशन के रोल और उनकी कास्टिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि साल 2017 में तमिल फिल्म विक्रम वेधा के रिलीज होने के बाद ऋतिक उन्हें कॉल करने वाले पहले एक्टर थे। वो विक्रम वेधा की गहराई और उसके सोल को समझ गए थे। गायत्री ने आगे बताया कि ऋतिक रोशन टैलेंटेड एक्टर हैं और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डायरेक्टर ने बताया कि ऋतिक काफी डाउन टू अर्थ इंसान हैं। फिल्म की पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। अब बस फिल्म को सफल बनाने की कोशिश जारी है। विक्रम वेधा में सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में पहली बार सैफ और ऋतिक स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक वेधा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और सैफ विक्रम के किरदार में। दोनों एक्टर्स के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म लगातार सुर्खियों में है। बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिलीज कर दिया गया था। इस फोटो में एक्टर धमाकेदार लुक में नजर आ रहे हैं। ऋतिक के फैंस को उनका ये रफ लुक काफी पसंद आ रहा हैं। वो जमकर फोटो पर कमेंट कर रहे हैं।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *