सैनिक कल्याण कर्मचारियों का संघर्ष लाया रंग, कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल के समर्थन से मांगे मनवाने में हुए कामयाब

कांग्रेस नेत्री ने बताया कि सैनिक कल्याण कर्मी निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल से मुलाकात करके मांग रखते रहे। उनके द्वारा समस्त स्तरों से आवाज उठाई गई, जिसमे उत्तराखंड प्रोफेशनल्स कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने उनके समर्थन में उतरते हुए विभिन्न माध्यमों से सरकार से अपना आदेश वापस लेने की मांग की। सुजाता पॉल ने बताया कि आज 21 दिसंबर 2022 को आदेश जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें हाल में हुए सभी बदलावों को खारिज करते हुए पूर्व में संचालित व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दिया गया। दिनांक 30 नवंबर 2022 के अंतर्गत दिनांक 24 मार्च 2011 से विभाग में समूह ‘घ’ के पदों पर कार्यरत कार्मिकों को पूर्व से प्रचलित व्यवस्था को समाप्त करते हुए यथा आवश्यकता अनुसार आउटसोर्सिंग उपनल के माध्यम से 11 माह के अनुबंध पर निर्धारित वेतन में किए जाने हेतु निर्देश वापस करते हुए पूर्व में प्रचलित व्यवस्था को यथावत बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस सूचना के पश्चात सैन्य कल्याण कर्मियों के बीच राहत और हर्ष का माहौल बना है। साथ ही कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल द्वारा दिए गए समर्थन पर उनका आभार जताते हुए धन्यवाद अदा किया गया। उनकी बेबाक अंदाज़ और भरपूर सहयोग से सरकार को सैन्य कल्याण कर्मियों की मांगों के आगे झुकना पड़ा एवं उनके हित में कदम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।