संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र आज से हो रहा शुरू, इन मुद्दों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। बेरोजगारी और कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू और कश्मीर के लिए अनुपूरक अनुदान की मांग तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा त्रिपुरा की कुछ जातियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेंगे। आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा को 19 घंटे का अतिरिक्त कामकाज का समय मिलेगा। निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।