सोशल मीडिया बदल रहा कांग्रेस की दूसरी सूची, उठे सवाल-ऐसा हुआ तो पहली सूची में भी उठेगा विवाद
इस बीच सोशल मीडिया में ये खबर चलने लगी कि कांग्रेस की दूसरी सूची में बदलाव हो रहा है। फिलहाल सूची को होल्ड पर रखा गया है। सिंबल न देने को कहा गया है। वगैरह, वगैरह।
इस शोर शराबे के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ये घोषणा कर चुके हैं कि वह 28 जनवरी को रामनगर से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

इस शोर शराबे के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ये घोषणा कर चुके हैं कि वह 28 जनवरी को रामनगर से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। साथ ही पहली और दूसरी सूची में स्थान पाने वाल भी अपने कुल पुरोहितों से तारीख को समय पूछ रहे हैं कि किस वक्त वे नामांकन पर्चा भरें। यानी कि सबने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। वे सूची में बदलाव की खबरों को सिर्फ एक सनसनी करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से जारी पहली सूची में 53 नाम थे। इसके बाद दूसरी जारी में 11 प्रत्याशियों की नामों के घोषणा की गई। ऐसे में कुल मिलाकर कांग्रेस 64 नाम घोषित कर चुकी है। अब छह नामों की अंतिम सूची जारी होनी है। कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा से निष्कासन के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु एवं पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाई को लैंसडौन सीट से टिकट दिया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना फिर से कैंट सीट से टिकट हासिल करने में सफल रहे। कांग्रेस से सीईसी इंचार्ज एवं महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची को जारी किया है।
अब खबर ये है कि कांग्रेस की दूसरी सूची को होल्ड किया जा रहा है। इसमें कुछ नामों में परिवर्तन हो सकता है। ऐसे में यदि ऐसा होता है तो ये कांग्रेस की लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। क्योंकि यदि दूसरी सूची बदली जाती है तो पिछली 53 प्रत्याशियों की सूची का विरोध करने वाले भी बदलाव की मांग उठाएंगे। ऐसे में कांग्रेस में हर तरफ से विरोध की आवाज गूंजने लगेगी। इन सब बातों से कांग्रेस आलाकमान भी भली भांति परिचित है। ऐसे में सूची में बदलाव की संभवना कम है।
ये हैं दूसरी सूची में प्रत्याशी
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
इन सीटों पर जारी होगी तीसरी सूची
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।