द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली राकेश्वरी मंदिर पहुंची, 24 मई को खुलेंगे मंदिर के कपाट
रुद्रप्रयाग जिले में उखीमठ से द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली शनिवार को धाम के लिए प्रस्थान कर गई। परम्परा एवं रीति रिवाजों के साथ पहले दिन डोली राकेश्वरी मन्दिर में पहुँची। सोमवार 24 मई को विधिवत पूजा अर्चना व पंरपरा अनुसार छह माह के लिए मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
शनिवार को प्रातः मुख्य पुजारी शिवलिंग ने सभामंडप में भगवान का श्रृंगार करके भोग मूर्ति को उत्सव डोली में विराजमान किया गया। इसके बाद गोंडार के हकहकुधारियों ने चल विग्रह उत्सव डोली को लाल व पीले वस्त्रों व फूल मालाओं से सजाया। गद्दी स्थल में रावल भीमाशंकर लिंग ने पुजारी शिवलिंग को आंग्ल वस्त्र व पगड़ी पहनाकर छह माह तक धाम में निर्विघ्नता पूर्वक पूजा सम्पन्न करने का संकल्प दिलाया।
इसके बाद रावल व पुजारियों ने चल विग्रह डोली की आरती की। ततपश्चात भगवान के निशानों के साथ चल विग्रह उत्सव डोली को सभामंडप से बाहर लाया गया। उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर की तीन परिक्रमा व पुजारी गंगाधर लिंग की ओर से भगवान की आरती करने के बाद डोली ने रावल की अगुवाई में मध्यमहेश्वर धाम के लिए प्रस्थान किया।
डोली को ओंकारेश्वर मंदिर, डंगवाड़ी, ब्राह्मणखोली होते हुए मंगोलीचारी तक पैदल ले जाया गया। मंगोलीचारी में रावल भीमाशंकरलिंग व पुजारियों ने भगवान की कपूर आरती की। इसके बाद डोली धाम के लिए रवाना हुई। वहीं कोरोना महामारी के चलते डोली को वाहन से पहले पड़ाव रांसी तक ले जाया गया। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी डोली को वाहन से ले जाया गया था। इस बार प्रशासन द्वारा पूजा एवं डोली यात्रा से जुड़े 20 लोगों को ही जाने की अनुमति दी है।
वहीं कल 23 मई को भगवान की डोली दूसरे पड़ाव गोण्डार के लिए प्रस्थान करेगी। सोमवार को प्रातः साढ़े ग्यारह बजे सिंह लग्न में मध्यमहेश्वर मन्दिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर रावल भीमाशंकर लिंग, एसडीएम जतिन वर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, जेआर बधाणी, एसओ मुकेश थलेड़ी, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, डोली प्रभारी युद्धवीर पुष्पवान ,पुजारी शिवशंकर लिंग, गंगाधर लिंग, शिव सिंह रावत, वीर सिंह, मदन पंवार आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।