छाता लेकर सड़कों पर निकले राजकुमार, बोले-विधायक से करना सवाल, आखिर कहां थे पांच साल, जनता क्यों है निराश
लोगों से कहा-विधायक से पूछो सवाल
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस को मत देने की अपील की। साथ ही लोगों से सहा कि विधायक से सवाल जरूर पूछना। सवाल करना कि पांच साल तक वह कहां थे। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जब लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिले, ऑक्सीजन के लिए लोग भटक रहे थे, तब विधायकजी आप कहां थे। सवाल करना कि आप कहां दुबके रहे। सवाल करना कि मलिन बस्तियों के लिए आपने क्या किया।
हम लगाएंगे महंगाई पर नियंत्रण, हर घर से एक को नौकरी
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। रसोई का बजट बिगड़ चुका है। अब लोगों को बीजेपी सरकार पर विश्वास नहीं रहा है। कांग्रेस ही विकास को गति देगी। ऐसा लोग भी समझ चुके हैं। हम महंगाई पर नियंत्रण करेंगे। हमारे घोषणापत्र में वादा है कि पांच सौ रुपये से ज्यादा गैस सिलेंडर की कीमत नहीं होगी। यही नहीं, हम दो सौ यूनिट फ्री बिजली भी देंगे। इन बीजेपी वालों से पूछना कि आप प्रदेश की जनता को क्या दे रहे हो। रोजगार की समस्या पर उनका क्या प्लान है।
खुदी सड़कें, गंदे नाले में बदल दी स्मार्ट सिटी
भरी बरसात में राजकुमार बकरालवाला के विभिन्न क्षेत्रों में गए। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी गली मोहल्ले में वे गए तो वहां खुदी सड़कें और गंदे नाले मिले। बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी से राहत नहीं दी, उल्टे स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर की सड़कें खोद दी। अब जनता को जवाब देना होगा। कांग्रेस की मलिन बस्तियों को मालिकाना हक़ दिला सकती है। उन्होंने कहा कि यदि आपको बढ़ती महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप खुशनसीब हो। वोट देते समय एक बार भारत की 70 फीसद गरीब आबादी के बारे में भी सोच लेना।
किया कार्यालय का उद्घाटन
देहरादून में जनसंपर्क के दौरान राजकुमार कांग्रेस के कार्यालयों का भी उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने राजपुर विधानसभा के अंतर्गत काउंटडाउन रेस्टोरेंट के निकट अपना चुनावी कार्यालय खोला। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी की झूठ को जनता के समझ उजागर करें। पिछले पांच साल में जुबलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया गया। अब लोगों को समझाना होगा कि कांग्रेस ही सिर्फ विकास कर सकती है।
भाजपा के राज में ठगा महसूस कर रही जनता
राजपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान राजकुमार ने कहा कि अब जनता चुनाव जीता कर उन्हें विधानसभा में भेजना चाहती है। वह जनता के रुके हुए सभी कार्य पूरे करेंगे। क्योंकि भाजपा सरकार के दौरान जनता ने अपने आप को ठगा महसूस किया है। जनता से जो वादे किए गए थे, उनमे से कोई वादा पूरा नहीं किया गया। भाजपा के शासन काल में महंगाई आसमान को छू रही हैं। गरीब आदमी की पहुँच से दूर रसोई की सामग्री होती जा रही है। कोविड में सबसे ज्यादा सेवा करने वाले व्यक्तियो व महिलाओं को इन्होंने कोई सम्मान नही दिया। आशाओं ने अपने परिवार की परवाह न करते हुए कोविड के दौरान घर घर जाकर लोगो की सेवा की ओर सरकार ने उन्हें निराश किया। ये सवाल लोगों को क्षेत्रीय विधायक से पूछने चाहिए। जनसंपर्क अभियान के दौरान अशोक कुमार, हेमराज, सत्यम कुमार, विश्वास, बंटी, सूर्यवंशी, मुन्ना सिंह, प्रकाश नेगी, रीता रानी, ओमी यादव, राजेश चंदेल, निशा रानी, आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।