कांग्रेस की दूसरी चरण की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जारी, 17 सितंबर को हरकी पैड़ी हरिद्वार से होगी शुरूआत
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशभर में आयोजित की जाने वाली परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण कल शुक्रवार 17 सितम्बर, 2021 को की शाम को हरकी पैड़ी हरिद्वार में श्रीगंगा जी की आरती के साथ प्रारम्भ किया जायेगा।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशभर में आयोजित की जाने वाली परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण कल शुक्रवार 17 सितम्बर, 2021 को की शाम को हरकी पैड़ी हरिद्वार में श्रीगंगा जी की आरती के साथ प्रारम्भ किया जायेगा। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दूसरे चरण में पार्टी की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इसमें पार्टी के शीर्ष नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल रहेंगे।दिनांक 17 सितम्बर 2021
6.00 बजे सांय हरकी पैडी में गंगा पूजन एवं आरती,
दिनांक 18 सितम्बर 2021
10.00 बजे प्रातः दुधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए प्रस्थान, 10.30 बजे प्रातः हरकी पैड़ी आगमन, 11.00 बजे हरकी पैडी से ज्वालापुर के लिए प्रस्थान, दोपहर एक बजे 01.00 ज्वालापुर में यात्रा का स्वागत होगा।
01.30 बजे दोपहर—— प्रस्थान—— ज्वालापुर से बीएचईएल के लिए,
02.00 बजे दोपहर—— आगमन—— बीएचईएल एवं रोड साइड में मीटिग,
02.30 बजे दोपहर—— प्रस्था—— बीएचईएल से बहादराबाद के लिए,
02.45 बजे दोपहर—— आगमन—— बहादराबाद एवं रोड़ साइड में मीटिंग,
03.30 बजे दोपहर—— प्रस्थान—— बहादराबाद से रूड़की के लिए,
04.00 बजे सायं—— आगमन—— रूड़की बी.एस. एम .डिग्री कालेज ) में जनसभा।
दिनांक 19 सितम्बर 2021
09.30 बजे प्रातः—— प्रस्थान——रूड़की से मेवड के लिए,
10.00 बजे प्रातः——आगमन——मेवड एवं मेवड पुल के पास खेल मैदान में जनसभा,
11.30 बजे प्रातः——प्रस्थान ——मेवड़ से इमलीखेडा होते हुए भगवानपुर के लिए,
12.00 बजे दोपहर——आगमन——भगवानपुर एवं पेट्रोल पम्प चुड़ियाला रोड में जनसभा,
01.30 बजे दोहपर——प्रस्थान——भगवानपुर से झबरेड़ा के लिए,
02.00 बजे दोपहर——आगमन ——झबरेड़ा एवं मण्डी समिति में जनसभा,
03.30 बजे दोपहर——प्रस्थान——झबरेड़ा से मंगलौर के लिए,
07.30 बजे सायं——आगमन——मगलौर में जनसभा।
दिनांक 20 सितम्बर 2021
10.30 बजे प्रातः——प्रस्थान——ढंढेरा
11.00 बजे प्रातः——आगमन——ढंढेरा एवं ( गौतम पार्क) में जनसभा,
12.30 बजे दोपहर——प्रस्थान——ढंढेरा से लण्ढौरा के लिए,
12.35 बजे दोपहर——आगमन—— लण्ढौरा एवं स्वा गत कार्यकम,
01.00 बजे दोपहर——प्रस्थान——लण्ढौरा से लक्सर के लिए,
01.30 बजे दोपहर——आगमन——लक्सर में जनसभा
03.00 बजे दोपहर——प्रस्थान——लक्सर से सुल्तानपुर के लिए,
03.15 बजे दोपहर——आगमन——सुल्तानपुर एवं स्वागत कार्यक्रम,
03.30 बजे दोपहर——प्रस्थान——सुल्तानपुर से फेरूपुर के लिए,
03.45 बजे दोपहर——आगमन——फेरूपुर में जनसभा
05.15 बजे सांय——प्रस्थान——फेरूपुर से कनखल के लिए,
05.30 बजे सांय——आगमन——कनखल में जनसभा एवं यात्रा का समापन।




