राष्ट्रपति दे रहे थे भाषण, तभी साइकिल पर सवार सुपरमैन ने की एंट्री, राष्ट्रपति के चारों ओर काटे चक्कर, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो
राष्ट्रपति देश के नाम संबोधन कर रहे थे कि तभी एक सुपरमैन मौके पर एंट्री करता है। वह साइकिल पर सवार है। राष्ट्रपति के चारों ओर चक्कर लगाता है। फिर चुपचाप भाषण सुनने लगता है। अब सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना चिली की है। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक जब भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं तो इस बीच उनके सामने कुछ ऐसा हो गया, जिसकी चर्चा इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में बढ़चढ़ कर हो रही है। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के सामने यह अजीबोगरीब नजारा जब देखने को मिल रहा था, तब इस कार्यक्रम का नेशनल चैनल पर लाइव टेलीकास्ट चल रहा था। सुपरमैन अपना काम कर रहा था और राष्ट्रपति अपना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)दरअसल, बीते रविवार राष्ट्रपति बोरिक चिली के लोगों से एक नए संविधान का समर्थन करने के लिए अपना वोट डालने का आह्वान कर रहे थे। जिसे अंततः भारी बहुमत से खारिज कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने एक जनमत संग्रह में मतदान किया कि क्या एक दूरगामी नए संविधान को अपनाया जाए, जो दक्षिण अमेरिकी देश को मौलिक रूप से बदल देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Superman encircles Gabriel Boric after he submits his vote in today’s plebiscite ?? pic.twitter.com/2Tk63noO62
— David Adler (@davidrkadler) September 4, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति बोरिक पूरे जोश से अपनी बात जनता के सामने रख रहे थे, तभी अचानक वहां एक नीले रंग की छोटी साइकिल पर सवार लाल और नीले रंग की सुपरमैन पोशाक पहने एक छोटा बच्चा आ गया। जो सब के सामने ही अपनी साइकिल को पैडल मारते हुए राष्ट्रपति के चारो और चक्कर काटने लगा। राष्ट्रपति के भाषण के दौरान कोई भी उस बच्चे को रोकने कोई नहीं आता, बल्कि सभी हैरानी वाली नजरों से उसे देख रहे होते हैं। इस बीच एक समय आता है जब बच्चा स्टाइल मारते हुए साइकिल खड़ी कर खुद ही राष्ट्रपति का भाषण सुनने लगता है। कुछ बातें सुनने के बाद वो बच्चा वापस से साइकिल चलाने में व्यस्त हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो पर अब तक 136k से अधिक व्यूज आ चुके हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कम से कम आज कुछ अच्छा हुआ। एक ने लिखा कि हम इसके बारे में और बात क्यों नहीं कर रहे हैं? यूजर ने लिखा कि राष्ट्रपति को कुछ ऐसे 360 डिग्री सुरक्षा दी गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




