उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में तीन माह के भीतर भरे जाएंगे शिक्षक और कर्मचारियों के पद, सिर्फ पहले और अंतिम सेमेस्टर की होंगी परीक्षा
उत्तराखंड में राज्य विश्वविद्यालयों में वर्षों से रिक्त 206 शिक्षकों और 188 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों को तीन माह के भीतर भरा जाएगा।
विधानसभा स्थित सभागार में बुधवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा की गई। डा. रावत ने विश्वविद्यालयों को एक माह के भीतर डीजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। सभी राज्य विश्वविद्यालय आगामी अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करेंगे। बैठक में तय किया गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय का नया परिसर बनाया जाएगा। इस संबंध में कुलपति से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों के बंटवारे के लिए उच्च शिक्षा प्रभारी सचिव विनोद रतूड़ी और दोनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों की समिति गठित की गई है। समिति शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपेगी। यह तय किया गया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में एक माह के भीतर नए निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे।
बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने प्रगति रिपोर्ट और समस्याएं रखीं। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि विश्वविद्यालयों के शासन स्तर पर लंबित सभी प्रकरण दो सप्ताह में निस्तारण किए जाएंगे। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शीघ्र स्थायी कुलसचिवों की तैनाती होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।