सपा से गठबंधन नहीं होने पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश यादव पर बोला हमला, बोले-दलितों को नहीं चाहते अखिलेश
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोल दिया है। भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की बात कही जा रही थी।
चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले दिनों हम गठबंधन को लेकर चीजों को फाइनलाइज कर रहे थे। हमारी बात लगातार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से चल रही थी। हमें उनकी बातों से जो चीज लगी, उससे साफ हो गया है कि वे गठबंधन में बहुजनों को नहीं चाहते हैं। कई मुद्दों को साफ करना जरूरी था। सत्ता में आने के बाद राजनीतिक दलों का चरित्र बदलता है। पूर्व की सरकार में इस प्रकार के उदाहरण देखने को मिले हैं। ऐसे में हम दलित अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने को संकल्पित हैं। हमारे अधिकारों के मसले पर सपा अध्यक्ष चुप रहे।
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ उनकी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया है। कहा कि अखिलेश दलितों को गठबंधन में शामिल नहीं करना चाहते हैं, बल्कि सिर्फ दलितों का वोट बैंक चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कल हमें अखिलेश जी ने अपमानित किया। कल बहुजन समाज को अखिलेश जी ने असम्मानित किया। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते हैं। सूत्र बताते हैं कि इससे पहले कल दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस बैठक में सीट बंटवारे पर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी। चंद्रशेखर अपने लिए 10 सीट की मांग कर रहे थे, जबकि अखिलेश उन्हें तीन सीट ही देने को तैयार थे।
चंद्रशेखर ने कहा कि मैं चाहता था कि बीजेपी को सत्ता में दोबारा आने से रोकने के लिए एक बड़ा गठबंधन हो, लेकिन हमारे अधिकारों के सवाल पर अखिलेश यादव चुप हैं। अब हम अपने दम पर लड़ेंगे। हमारी कोशिश थी कि बिखरा विपक्ष एकजुट हो जाए। मैंने सबसे पहले मायावती के साथ गठबंधन का प्रयास किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।