मेडिकल कॉलेज में पार्टी ने कर दिया बंटाधार, एक दिन में संक्रमितों की संख्या हुई तीन गुनी, फ्रेशर बने कोविड सुपरस्प्रेडर
बार बार समझाने के बाद भी जब किसी को चिंता नहीं हो बंटाधार होना तय है। ऐसा ही बंटाधार कर्नाटक में देखने को मिला। मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी की गई और कोरोना फैल गया। नियम तो पूरे देश में हवा हवाई हो गए हैं। सीएम से पीएम तक मास्क लगाना छोड़ चुके हैं।
कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी ने वहां कोरोना का कहर बरपाया है। एक ही दिन में वहां कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर करीब तिगुनी हो गई है और कॉलेज कोविड-19 क्लस्टर बन गया है। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में कोरोनोवायरस से संक्रमित छात्रों की संख्या 66 से बढ़कर अब 182 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक अधिकांश संक्रमित लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी थीं और वे पूर्ण टीकाकृत थे। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रकोप हाल ही में कॉलेज के अंदर आयोजित एक फ्रेशर पार्टी के कारण हुआ। संक्रमित लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। ताकि यह जांचा जा सके कि ताजा प्रकोप के पीछे कोई नया वैरिएंट है या नहीं।
धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक फ्रेशर पार्टी के बाद 300 छात्रों के कोविड टेस्ट रिपोर्ट जब गुरुवार को आई तो 66 छात्र, जो पूरी तरह से टीकाकृत थे, पॉजिटिव पाए गए। इसके अगले दिन मरीजों की संख्या 182 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों को कॉलेज परिसर के अंदर ही क्वारंटीन में रखा गया है और दो छात्रावासों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग आज कॉलेज और अस्पताल में 3000 से अधिक कर्मचारियों और छात्रों का परीक्षण (क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल) करेगा। स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा कि 17 नवंबर को कॉलेज में एक फ्रेशर्स पार्टी प्रकोप के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने कहा कि जिन कोविड पॉजिटिव रोगियों में हल्के या कोई लक्षण नहीं हैं, उनका परिसर के अंदर इलाज चल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।