यूसर्क के आईसीटी विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर क्राइम की बताई बारीकियां
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमांफ ऋषिकेश में आईसीटी विषय पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। आखरी दिन साइबर क्राइम की बारिकियों से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉ. अनीता रावत ने अपने संदेश में कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान एवं तकनीकी आदि को विभिन्न माध्यमों द्वारा पहुंचाया जा रहा है। इसमें स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, विज्ञान चेतना केंद्रों की स्थापना, आईसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम, पर्यावरण विज्ञान प्रशिक्षण आदि के द्वारा लाभन्वित किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में देहरादून साइबर थाना के साइबर विशेषज्ञ सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी ने “साइबर क्राइम” विषय पर व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने साइबर क्राइम होने के तौर तरीके, हैकिंग आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इनसे बचने के उपाय, सावधानियां, पुलिस में शिकायत, ऑनलाइन हेल्प आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न प्रकार के आईसीटी कार्यक्रमों के अंतर्गत इस प्रकार के साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यह साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विद्यार्थियों को आईसीटी के महत्वपूर्ण विषयों को समाहित कर सिखाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस साप्ताहिक कार्यक्रम में यूसर्क के आईसीटी विशेषज्ञ उमेश जोशी एवं ओम जोशी द्वारा आईसीटी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में संचालन कॉलेज के शिक्षक ताज़बर सिंह पडियार ने किया। नागेन्द्र नाथ पांडे, सुधीर दुबे, दीपा, मनोज राणा, रीता रानी आदि शिक्षकों सहित 150 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे। सभी विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।