दिल्ली के मंत्री की सरकार को ललकार, कांग्रेस पर सियासी वार, बोले-आप को दो वोट, हम विकास को तैयार
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की स्थिति यहां के राजनीतिक दलों ने बदहाल कर दी है। 21 सालों के इस प्रदेश में आज सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल है। कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां कुछ शिक्षक अपने निजी लाभ के लिए सरकारी स्कूलों से गायब होकर अपनी जगह किसी अन्य प्राईवेट व्यक्ति को कुछ पैसे देकर पढ़ाने भेजते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे में बच्चों की शिक्षा का कैसा स्तर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है उत्तराखंड के लोगों के पास प्राईवेट स्कूल के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आज प्राईवेट स्कूलों में एक बच्चे पर प्रतिमाह 10 हजार का खर्चा आता है। यहां तो 95 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जिनकी आमदनी ही 15 से 20 हजार प्रतिमाह होती है। तो क्या ऐसे परिवार प्राईवेट स्कूलों में अपने बच्चों को तालीम दिला पाएंगे। आखिर ऐसे परिवार कहां अपने बच्चों को पढ़ाएं, जब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ये हाल है।
21 सालों में कांग्रेस बीजेपी ने बच्चों के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा
उन्होंने कहा कि हर बच्चे और परिवार का अपना एक सपना होता है। बच्चे बड़े अधिकारी बनना चाहते हैं। इसके लिए कोचिंग चाहिए होती है। जो बच्चा कोचिंग लेता है, अकसर वो ही सफल होता है। क्या गरीब के बच्चे लाखों रुपये कोचिंग के नाम पर दे सकते हैं। आखिर क्या प्रतिभा पैसे के आगे दम तोड़ दे। बिल्कुल नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड को बने 21 साल हो गए। इतने सालों में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही सत्ता में रहे। बच्चों की कोचिंग के बारे में किसी ने नहीं सोचा,अस्पतालों के बारे में किसी ने नहीं सोचा,गांवों और पहाडों में बहुत बुरा हाल है सरकार अच्छी शिक्षा भी नहीं दे पा रही है।
ऐसी सरकार को रहने का अधिकार नहीं
उन्होंने कहा कि जो सरकार रोजगार के साधन, अच्छा स्वास्थय, अच्छी शिक्षा नहीं दे पाए, क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक है। उन्होंने कहा जिन नेताओ ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, यही नेता चुनावों के वक्त आपके पास आएंगे। अब जनता को समझना होगा। जनता बीजेपी कांग्रेस और आप के घोषणा पत्र निकाल कर तुलना कर ले कि तीनों में कौन सी पार्टी ऐसी है, जिसने अपने सभी वादे पूरे किए। जिस भी पार्टी ने अपने वादे पूरे किए हों आप उसी पार्टी को वोट दें। ये जनता का फैसला है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता शराब और नोट दोंनों बांटेंगे, लेकिन जनता अपना अमूल्य वोट शराब और पैसे के लिए ना दें। ऐसे नेता प्रदेश बेचने में भी पीछे नहीं रहेंगे।
जनता को गुमराह करती है बीजेपी
उन्होंने गुजरात मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात का कोई मॉडल नहीं है। वो सिर्फ बीजेपी का प्रचार का एक माध्यम है, जिसमें कई उद्योगपति शामिल हैं और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का एक रास्ता बनाया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता बताए कि क्या बीजेपी ने जो वादे जनता से किए, क्या वो वादे आजतक पूरे हो पाए। जनता ये जान ले कि बीजेपी बडे़ बडे़ विज्ञापन देकर जनता को बरगलाती है लेकिन वादे कभी पूरे नहीं करती है।
जनता से की अपील
उन्होंने कहा कि आज वोट का अधिकार हर वर्ग को है। अगर ये गरीब और महिलाओं को नहीं मिला होता तो शायद कोई भी नेता आज जनता के घर वोट मांगने नहीं आता।औइसके लिए अंबेडकर जी का आभारी पूरा देश है। जिनकी वजह से हर किसी को यह अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होनें कहा कि हर आदमी को एक वोट का अधिकार है और हर वोट की कीमत बराबर है। चाहे वो गरीब का वोट हो या किसी पूंजीपति का। ये ताकत जनता को इसलिए दी गई है कि जनता अच्छे लोगों की सरकार बना सके। आगे आइऐ और आप पार्टी को चुनाव में मौका देकर अपने और प्रदेश के सपने को पूरा करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।