देहरादून के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी का ध्यान किया आकर्षित, लालचंद शर्मा ने दिया ज्ञापन

उन्होनें कहा कि देहरादून में घंटाघर से लेकर दर्शनी गेट तक चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत जहां-जहां स्मार्ट सिटी की ओर से टाईल्स लगाई गई हैं, सब हिलनी व उखड़नी शुरू हो गई हैं। जगह-जगह खुदाई होने के कारण दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे हैं। धूल मिट्टी पूरे बाजारों में भरी पड़ी है। पूरी सड़क का सत्यानाश कर दिया है। इसकी वजह से लोग ठोकर खा-खाकर गिर रहे हैं। दुकानों के आगे बने फुटपाथ से निकाला गया मलबा दुकानों के आगे ही पड़ा हुआ है। जो अभी तक उठाया नहीं गया है। फुटपाथों पर भी ज्यादा जगहों पर स्लैब तक नहीं डाले गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बाजारों में व्यापार की व्यवस्था बहुत ही खराब हो गई है और आमजन को बाजार में आने में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी व ग्राहक दोनों ही परेशान हैं। हाल ही में हुई बरसात के कारण नाले चौक पड़े हैं तथा सीवर से गंदा पानी रोड़ में बहता है। इसके कारण पूरे बाजार में बदबू फैली रहती है। उन्होनें कहा कि कैसे स्मार्ट सिटी का कार्य बढ़िया हो और इससे हो रही देहरादून के व्यापारियों की समस्या दूर हो, इसके लिए प्रशासन के सहयोग की परम आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होनें कहा कि स्मार्ट सिटी की लापरवाही के चलते हुए पहले भी रक्षाबंधन का सीजन व्यापारियों का स्मार्ट सिटी के कार्यों की भेंट चढ़ गया। लगभग सब पूरे नवरात्रे का सीजन भी यही हाल रहा है। अब दीपावली त्योहार है, लेकिन व्यापारी परेशान हैं। उन्होनें जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि फिलहाल एक माह के लिए खुदाई का काम रुकवाकर सड़क का पैच वर्क करवा दिया जाए। ताकि व्यापार के इस महीने में व्यापारियों को आर्थिक हानि ना हो।आमजन को भी सुगमता से बाजार में खरीदारी करने का मौका प्राप्त हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होनें कहा की घंटाघर क्षेत्र में रोड के साथ पार्किंग मार्किंग होनी आवश्यक है। न्यू मार्केट, पटेल मार्केट, पल्टन बाजार आदि बाजारों में जगह-जगह ट्रांसफार्मर खुले वा तार बाहर होने से बरसात के कारण करेंट फैलने का डर बना हुआ है। उन्होनें कहा कि कल राजपुर रोड पर डायवर्जन से राजपुर तक कुछेक रेस्टोरेंट व कैफे को सीज करने की कार्यवाही की गई है। हमारा इस पर यह कहना है कि अगर कुछ नियमानुसार नहीं है तो उसे एकाएक सीज करकना न्यायोचित नहीं हैं। उन लोगों का भी परिवार चलता है और अचानक उनके परिवार का निवाला छीनना अनुचित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के चलते विगत तीन महीने से किसी भी तरह के निर्माण कार्यों के लिए रोड कटिंग पर रोक लगाई गई थी। अब मानसून विदा होने वाला है। ऐसे में रोड कटिंग के लिए अब लोनिवि की ओर से अनुमति देने का आदेश जारी किया जाए। रोड कटिंग के बंद होने से सरकारी विभागों से लेकर लोगों के काम अटके हुए हैं। इस समय लोनिवि की ओर से सड़क खुदाई की अनुमति नहीं दी जा रही है। लोनिवि का तर्क है कि रोड कटिंग के लिए जिला प्रशासन ही अनुमति देगा। अगर जिला प्रसाशन लोनिवि को कहेगा तो तभी जाकर लोनिवि रोड कटिंग की अनुमति दे सकता है। आपको बता दे कि इस कारण लोगों के काम लटके हैं। लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब मौसम निर्माण कार्यों को लेकर अनुकूल है। ऐसे में अब जिला प्रशासन को रोड कटिंग में लगा प्रतिबंध हटा देना चाहिए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।