अंग्रेजों की मुखबिरी करने वालों का बिगड़ा मानसिक संतुलन, थाली में छेद करने वालों से वफादारी की उम्मीद नहींः लालचंद शर्मा
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इंडिया गठबंधन को लेकर की गई उनकी विवादित टिप्पणी अब तूल पकड़ने लगी है। कांग्रेस के नेता इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। साथ ही दुष्यंत कुमार गौतम को वफादारी का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड में देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी एक बयान में कहा कि दुष्यंत गौतम अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कम से कम उन्हें कुत्ते को देखकर ही वफादारी का पाठ पढ़ लेना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल बृहस्पतिवार को गौतम ने इंडिया गठबंधन (जिसे गोदी मीडिया बीजेपी के कहने पर इंडी गठबंधन लिख रहा है, जबकि इसकी शार्ट फार्म इंडिया है) के घटक दलों को कुत्तों के झुंड की मिसाल दी। भाजपा के चुनाव प्रभारी गौतम लोकसभा की पांचों सीटों पर खोले गए कार्यालय के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, जो उदाहरण वह देने जा रहे हैं, वह अजीब सा लगेगा, लेकिन भाव समझेंगे कि किसी मोहल्ले के अंदर सारे के सारे डॉग्स (कुत्ते) होते हैं। वे आपस में भौंकते रहते हैं, शोर मचाते रहते हैं और लड़ते रहते हैं। जब उनको पकड़ने वाली गाड़ी आती है, तो वे सब मिलकर उस गाड़ी वाले पर झपटने का काम करते हैं। ये इंडी गठबंधन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी के बयान को लेकर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले और महात्मा गांधी के हत्या कराने वाले और हत्या करने वाले गोडसे की पूजा करने वाले लोग वफादारी को क्या जाने। वे तो कुत्ते से भी बदतर हैं। भाजपा, आरएसएस और गौतम को जानकारी होने चाहिए कि कुत्ता बड़ा वफादार होता है। वफादारी को जानने के लिए खुद वफादार होना पड़ता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जो लोग अंग्रेजों की फौज में भर्ती होने की अपील करते रहे। जिनके किसी नेता ने आजादी की लड़ाई में शहादत नहीं दी। अब वह दूसरों पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से बुरी तरह डरी हुई है। उसे सपने में इंडिया गठबंधन की नजर आता है। इसीलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सनातन और हिंदुत्व की बात करने वालों को याद होना चाहिए कि पांडवों को स्वर्ण की सीढ़ियों तक कुत्ता ही ले गया था। गद्दारों को कुत्ते की वफादारी कहां से पता चलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से अपना इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा प्रदेश प्रभारी अपनी सोचने और समझने की शक्ति खो बैठे हैं। साथ ही बीजेपी को इंडिया गठबंधन का डर सता रहा है। खुद को सनातनी कहने वाले ही भाषा की मर्यादा को लांघ रहे हैं। ऐसे में उनके झूठे, छद्म सनातनी होना साबित होता है। दुष्यंत गौतम की टिप्पणी अभद्र है। उन्हें अपनी इस टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर घबरा गई है। इंडिया गठबंधन की ताकत उसे सबक सिखाएगी, इसका उन्हें अहसास हो चुका है। इसलिए अब बीजेपी के नेता मानसिक संतुलन को खो बैठे हैं। अब जनता जान चुकी है कि लोगों को जाति, धर्म के नाम पर भिड़ाकर वोट बटोरने की राजनीति चलने वाली नहीं है। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी को लेकर सवाल पूछने लगी है। भ्रष्टाचार के मामले में इंडिया की रैंकिंग गिर गई है। ये पीएम मोदी का नकली अमृतकाल है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने को तैयार है। इसे दुष्यंत गौतम भी जानते हैं। ऐसे में उनके मुंह से सड़े गले शब्द निकलाना उनकी बौखलाहट का नतीजा है। क्योंकि बीजेपी तो जिस थाली में खाती है, उसी में छेद करती है। ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।