Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

सिर चढ़कर बोल रहा केजीएफ 2 का जादू, शादी के कार्ड में की एंट्री, फिल्म के डायलॉग को लिख डाला अलग अंदाज में

इन दिनों साउथ की फिल्म केजीएफ 2 का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में रॉकी के रोल में साउथ के अभिनेता यश की स्टाइल और डायलॉग फैंस को इस कदर आए कि अब उसके डायलॉग की इंट्री शादी के कार्ड में नजर आने लगी है।

इन दिनों साउथ की फिल्म केजीएफ 2 का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में रॉकी के रोल में साउथ के अभिनेता यश की स्टाइल और डायलॉग फैंस को इस कदर आए कि अब उसके डायलॉग की इंट्री शादी के कार्ड में नजर आने लगी है। एक ऐसा ही शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें रॉकी के डायलॉग को अलग अंदाज से लिख दिया गया है।
केजीएफ 2 की एक दीवाने ने रॉकी भाई का एक पॉप्युलर डायलॉग अपनी शादी के कार्ड पर ही छपवा डाला है। यदि आपने फिल्म देखी तो याद होगा कि जहां रॉकी बोलता है- Violence, Violence, Violence…I Don’t Like It. I Avoid! But… Violence Likes Me, I Can’t Avoid! हिंदी में यही इसे कहेंगे तो तो- हिंसा, हिंसा, हिंसा… मुझे यह पसंद नहीं है. मैं इससे बचता हूं! लेकिन… हिंसा मुझे पसंद करती है, मैं इससे बच नहीं सकता!
फिल्म के इसी डायलॉग को फैन ने अनोखे अंदाज में अपनी शादी के कार्ड पर छपवा दिया है। अभिनेता यश यानी ‘रॉकी’ ये डायलॉग उस वक्त बोलते हैं जब वो अधीरा के सामने चट्टान की तरह खड़े होकर उन पर गोलियों की बौछार करते हैं। इस कार्ड में शादी की सारी जानकारी है, लेकिन जब आप कार्ड में नीचे की तरफ देखेंगे, तो रॉकी भाई का डायलॉग अलग अंदाज में लिखा नज़र आएगा है।
इसमें लिखा है कि – Marriage… Marriage…Marriage. I dont Like it, I avoid, but my relatives like Marriage i can’t avoid.’ अर्थात- शादी… शादी… शादी. मुझे यह पसंद नहीं है, मैं टालता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है. इसलिए मैं इससे बच नहीं सकता।

कई भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं। सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं कि KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है।
फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज
केजीएफ 2 फिल्म का एक्शन अलग ही लेवल पर है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं। संजय दत्त का अंदाज बहुत ही घातक है। यही नहीं, केजीएफ के स्टार रॉकी अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के कलाकारों की फीस चर्चा में है। बता दें कि केजीएफ 2 के लिए यश की फीस 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले हैं। रवीना टंडन को फिल्म के दो करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को लगभग 18 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म सीन और सीक्वेंसेस पर खूब खर्च किया गया है।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने का सपना
रॉकी को अपनी मां से किए गया वादा जो पूरा करना है कि उसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है। उसकी राह आसान नहीं है। उसके दुश्मनों की तादात बढ़ती जाती है। यहां रॉकी आंधी-तूफान की तरह आगे बढ़ता जा रहा है, एक मंजिल फतह करने के बाद वो दूसरी मंजिल पर जीत हासिल करता जाता है। उसे केजीएफ का सारा सोना चाहिए। गरुडा के वहशी भाई अधीरा (संजय दत्त) जिसकी तलवार खून की प्यासी है, उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। इस लड़ाई में उसे पत्नी को भी खोना पड़ता है। उसे अधीरा साथ ही उसे देश की ईमानदार प्रधानमंत्री रमिका सेन (रवीना टंडन) के विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ता है। अधीरा का काम तमाम करने के बाद फिल्म क्लाइमैक्स में यह भी तय कर देती है कि ‘केजीएफ: चैप्टर 3’ की भी योजना है।
हालांकि फिल्म की लंबाई अगर 10-15 मिनट कम होती, तो कहानी और धारधार हो सकती थी। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी को फिल्म का प्लस पॉइंट कहना गलत न होगा। फिल्म में एक्शन और हिंसक दृश्यों की भरमार है, मगर उसके बीच में यश कहीं अपने डायलॉग्स तो कहीं कॉमिडी तो कहीं अपना जज्बाती पहलू दिखा कर उसे मनोरंजक बनाते जाते हैं। अधीरा के रूप में संजय दत्त सशक्त उपस्थिति दर्शाते हैं, तो वहीं रवीना टंडन चुनिंदा दृश्यों में बाजी मार ले जाती हैं। सूत्रधार के रूप में प्रकाश राज, सीबीआई अधिकारी के रूप में राव रमेश और अन्य सहयोगी कास्ट मजबूत है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page