घर से आठ साल की बच्ची की उठा ले गया गुलदार, अगली सुबह झाड़ियों में मिला शव
पिथौरागढ़ जिले में एक गांव में घर में घुसकर गुलदार आठ साल की बच्ची को उठा ले गया। ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे, लेकिन बच्ची को उसके जबड़े से छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पुष्कर के घर में गुलदार घुसा और आठ साल की बेटी को झपट्टा मारकर उठा लिया। इसे देखकर परिवार के लोगो गुलदार के पीछे दौड़े। शोर मचने पर काफी संख्या में ग्रामीण भी आ गए। पूरी रात भर आसपास के जंगल में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह बालिका का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक यहां काफी समय से गुलदार की गतिविधियां देखी गई। लोगों में अब दहशत का माहौल है। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।