दीपावली से पहले शहर की आंतरिक सड़कों की की जाए मरम्मतः लालचंद शर्मा

नगर आयुक्त को लिखे पत्र में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि देहरादून नगर निगम के सभी 100 वार्डों में आंतरिक गलियों की स्थिति काफी खराब है। विगत बरसात के चलते नगर निगम की आंतरिक सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम की ओर से हर वार्ड में ढाई लाख रुपये की लागत से पेच वर्क कराने का निर्णय लिया गया है। ये राशि सड़कों की हालत देखकर पर्याप्त नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर निगम की आंतरिक सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, उन गड्ढों के हिसाब से हर वार्ड में ढाई लाख रुपये का बजट ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इसके लिए महानगर कांग्रेस की मांग है कि नगर निगम की आंतरिक सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए कम से कम हर वार्ड को 5 लाख का बजट जारी किया जाए। ताकि नगर निगम की आंतरिक सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हो जाए। साथ ही खुली नालियों पर स्लैब की व्यवस्था न होने से आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में ठेकेदारों की ओर से जो भी निर्माण कार्य किए गए थे, उन निर्माण कार्य का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में नगर निगम की ओर से सड़कों के गड्ढे भरने का जो काम अब शुरू करने की तैयारी से पहले ठेकेदारों को पिछला भुगतान भी जरूरी होगा। तभी वह तेजी से काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचन्द शर्मा ने नगर आयुक्त के संज्ञान मे लाते हुए कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था की हालत काफी खराब है। जब से नगर निगम ने पथ प्रकाश व्यवस्था का काम ईएसएल कंपनी को दिया है, तब से पथ प्रकाश व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो गई है। मौजूदा समय में हर वार्ड में काफी संख्या में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। पार्षद से लेकर आम जनता नगर निगम को लाइट ठीक करने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन कंपनी की ओर से काम ठीक से नहीं किया जा रहा है। महानगर कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर पूरी स्ट्रीट लाइट का जिम्मा नगर निगम अपने हाथ में ले।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।