बारिश से दरके घर और दीवार, सात लोगों की मौत, चार मृतक एक ही परिवार के
पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश अब आफत लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बारिश के चलते दीवार और मकान दरकने की अलग अलग तीन घटनाओं में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें चार मौत एक ही परिवार में हुई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तीनों हादसे मंगलवार आधी रात के बाद से बुधवार सुबह के बीच हुए।
ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत कल्यानपुर के मजरा लक्षिमनपुर निवासी हरीश के कच्चे घर की दीवार रात करीब 2:45 बजे गिर गई। दीवार गिरने से कच्चे कमरे की छत भी बैठ गई। दीवार के समीप सो रहीं हरीश की मां लल्ली, उनके दो बेटे आठ वर्षीय शैलेन्द्र व 12 वर्षीय शिवा और उनकी बहन की लड़की महक दीवार के मलबे में दब गई। दीवार के नीचे दबने से सभी की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल भी हुए। घायल सुमन (25) व शिवानी (10) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पाकर तहसीलदार सिधौली आरपी सिंह के अलावा मानपुर व खैराबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। आसपास गांवों के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो रहे हैं। लक्षिमनपुर में हुई घटना के संबंध में एसडीएम सिधौली संतोष राय ने बताया कि, मामला दैवीय आपदा का है। पूरी टीम मौके पर है।
सदरपुर थाना क्षेत्र के बिलौली नानकारी गांव मे मंगलवार की रात राम लोटन (42) पुत्र भगौती प्रसाद पत्नी अनीता (38) के साथ घर में सो रहे थे। देर रात बारिश की वजह से गीली हुई कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई जिसके नीचे सो रहे दंपती दब गए। ग्रामीण जब तक उन्हें बाहर निकलते दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू की। सदरपुर इलाके के ही महरिया गांव मजरा सद्दूपुर निवासी श्रीकेशन मौर्य (60) पुत्र मैकू की भी देर रात पक्की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई।
डीएम विशाल भारद्वाज के मुताबिक जिले में तीन स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाएं हुईं हैं। इनमें 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 3 घायल हुए हैं। एक घायल को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो का इलाज चल रहा है। डीएम के मुताबिक मृतकों के परिवार जन और घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।