कोरोनाकाल में गंगा में फेंकी लाशों की सरकार को नहीं है जानकारी, विपक्ष ने उठाए सवाल
कोरोना संकट के दौरान गंगा नदी में डंप की गई बहती लाशों को लेकर उठा विवाद फिर गहरा गया है। सोमवार को सरकार की ओर से इस संबंध में पूछे गए सवाल पर जो जवाब दिया वो आश्चर्यजनक है।

उधर, जल शक्ति राज्य मंत्री के इस लिखित जवाब पर विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने जल शक्ति राज्यमंत्री पर संसद में गलत तथ्य रखने का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस सांसद शुभेंदु शेखर राय ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है। सरकार तथ्य छुपा रही है। सारी दुनिया की मीडिया में तस्वीरें छपी थीं कि गंगा में कोविड-19 मौतों के बाद लाशें बह रही हैं। सरकार संसद को बताए कि कितनी लाशें गंगा में फेंकी गईं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है, संसद का अपमान है।
वहीं आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि इससे ज्यादा असंवेदनशील और अशोभनीय जवाब सरकार का नहीं हो सकता। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार बार-बार संसद में आंकड़े छुपा रही है। पिछले सत्र में केसी वेणुगोपाल ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा था कि सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में केसी वेणुगोपाल राज्यसभा चेयरमैन को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दे चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।