अपने ही मंत्रियों के सवाल उठाने से कटघरे में आई सरकार, हम भी कह रहे थे हुआ है भ्रष्टाचारः लालचंद शर्मा
देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जिस स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर बीते कुछ दिनों से बीजेपी के मंत्री और विधायकों की ओर से अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से स्मार्ट सिटी को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया से प्रदेश की भाजपा सरकार कटघरे में आ गई है। लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भी लगातार इसी बात को रह रही है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी के कामों के नाम पर सिर्फ देहरादून की सड़कों को खोदा जा रहा है। ये भी कह दिया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इससे साफ है कि भाजपा की सरकार में भाजपा के लोग ही स्मार्ट सिटी के कामों से नाखूश है। इस तरह के बयानों से सरकार के कामों की पोल खुलकर सामने आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि उनकी तरफ से तो पहले से ही स्मार्ट सिटी के कामों में सवाल खड़े किए जा चुके हैं। साथ ही उनकी ओर से कामों की जांच की मांग भी की जा चुकी है। साथ ही ये मांग भी की गई थी कि स्मार्ट सिटी के कामों में हुए खर्चों का थर्ड पार्टी ऑडिट किया जाना चाहिए। इस काम में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश सरकार से कहना चाहती है कि स्मार्ट सिटी के कामों के नाम पर फिजूलखर्ची हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के कामों मैं कमीशन खोरी की बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अब तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत भी खुद उत्तराखंड में कमीशन की बात को स्वीकार चुके हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर आमजन भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलटन बाजार और आसपास के मार्केट के व्यपारी स्मार्ट सिटी के कामों से परेशान है। उनका आरोप है कि गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किए गए हैं। कांग्रेस स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



