बड़ी देर कर दी भवन बनाते बनाते, कांग्रेस के कार्यकाल में रखी गई थी नींवः पूर्व विधायक राजकुमार
आज राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से संबद्ध दून चिकित्सालय देहरादून के अन्तर्गत ओटी व इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ ही ‘आशा संगिनी’ पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इसके लिए सीएम का आभार। साथ ही उन्होंने कहा कि इस भवन को बनाने में कई साल लग गए, जबकि इसकी नीव कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रखी गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्व में लंबे समय तक वह अस्पताल के इस भवन को बनाने के प्रयास में जुटे हुए थे। आज से सात साल पूर्व विधि विधान के साथ इसका शिलान्यास एवं कार्य प्रारंभ हुआ था। इसके बाद कांग्रेस के सत्ता में जाने के बाद से ही यह कार्य आधर में लटका हुआ था, जो अब जाकर पूर्ण हो पाया। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग के अनुसार कोरोना कार्यकाल से पूर्व अस्पताल को पूर्ण कर दिया जाता तो हजारों व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री की ओर से आज इसका शुभारंभ करने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त भी किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



