उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की मांगों पर गठित समिति की पहली बैठक कल, इन मांगों पर होगी चर्चा
उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर गठित समिति की पहली बैठक उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की इन मांगों को लेकर कार्मिक एवं वित्त विभाग के साथ समिति की बैठक कल आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा संभव है। बैठक के संबंध में उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के अनु सचिव दिनेश यादव ने सूचना जारी कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तराखंड कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रवक्ता अरुण पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद और समन्वय समिति की ओर से कई बार मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी से मुलाकात हुई। अमर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पांच नवंबर को हुई बैठक में कई निर्णय किए गए थे। इसमें तय किया गया था कि वित्त और कार्मिक विभाग के अधिकारियों की समिति का गठन कर मांगों का निराकरण एक निश्चित अवधि में किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि समिति का गठन होने के बावजूद भी समिति की कर्मचारियों के साथ एक भी बैठक नहीं हुई। इस पर उत्तराखंड कर्मचारी एवं अधिकारी एवं शिक्षक समिति के साथ एक भी बैठक ना होने पर उन्होंने हाल ही में अपर मुख्य सचिव से यथाशीघ्र बैठक बुलाए जाने की मांग की थी। इस पर अब कल छह अप्रैल की शाम को चार बजे अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक तय की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न मांगों में मांग संख्या 2- कर्मचारियों को 10, 16, 26 वर्ष में पदोन्नत पद का ग्रेड वेतन, मांग संख्या 4. के अनुसार शिथिलीकरण की व्यवस्था बहाल किए जाने, मांग संख्या 7. के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक संवर्ग में पदोन्नति के सोपान बढाने, मांग संख्या 8. के तहत राजकीय वाहन चालकों का ग्रेड वेतन 4800 किए जाने, मांग संख्या 9. के तहत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को ग्रेड वेतन 4200 अनुमन्य किए जाने की मांग को लेकर चर्चा होनी है। अरुण पाण्डे ने आशा जताई कि उक्त बैठक मे यथाशाीघ्र कार्मिकों की समस्याओं की लम्बित समस्याओ का निराकरण के लिए निर्णय किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।