पौड़ी के नामी स्कूल पर गिरी गाज, लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के एक नामी स्कूल पर प्रशासन की गाज गिरी।

जुर्माना अदा नहीं करने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपए आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को पौड़ी शहर में सेंटर थॉमस स्कूल के औचक निरीक्षण में यह खामी पायी गयी। उन्होंने बताया कि आरटीई एक्ट-2009 के तहत सभी स्कूलों को नये सिरे से मान्यता लेना अनिवार्य है, लेकिन सेंट थॉमस स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था।
देखें आदेश