लंबे अंतराल के बाद हुई मुलाकात तो खिल उठे चेहरे, फिल्म निर्माता को दिया उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का न्योता
लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा की प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, निर्माता एवं लेखक केसी बोकाडिया से मुलाकात हुई तो दोनों के चेहरे खिल उठे।

तेरी महरबानियां, नसीब अपना-अपना, हम तुम्हारे हैं सनम, कुदरत का कानून, लाल बादशाह, रिवाज जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता एवं निर्देशक केसी बोकाडिया पिछले कई माह से कई बार दून आ चुके हैं। उत्तराखंड की खूबसूरती से प्रभावित केसी बोकाडिया ने यहां एक स्टूडियो एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर खोलने की इच्छा भी जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माताओं को यहां आने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।
अशोक वर्मा ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद उनकी यहां देहरादून में केसी बोकाडिया से मुलाकात हुई। इस पर उन्होंने केसी बोकाडिया से उत्तराखंड में फिल्म सिटी के स्थापना की संभावना पर चर्चा की। साथ ही कहा कि इस संबंध में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जल्द सार्थक कदम उठाने का आग्रह करेंगे। साथ ही उन्होंने यह आग्रह भी किया की उत्तराखंड को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाया जाए। क्योंकि उत्तराखंड स्विजरलैंड से कम नहीं है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।