साइबर ठगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, बना डाली देहरादून पुलिस की आइडी, लोगों से मांग रहे पैसे
साइबर ठगों की हिम्मत तो देखिए। अभी तक फेसबुक में किसी व्यक्ति के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसों की मांग की जा रही थी। अब तो सीधे ही देहरादून पुलिस की प्रोफाइल बनाकर पैसों की मांग की जाने लगी है। ऐसे में साफ नजर आता है कि ऐसे ठगों को पुलिस का खौफ तक नहीं रहा है।
फेसबुक में पिछले दो साल से फर्जी प्रोफाइल बनाकर असली व्यक्ति के मित्रों को मुसीबत में फंसने के संदेश भेजे जाने की घटनाएं अक्सर आ रही थी। ऐसे व्यक्ति खुद को मुसीबत में फंसने की बात करके आर्थिक मदद की गुहार लगाते हैं। इसके लिए बाकायदा फोन नंबर देकर गूगल पे या किसी अन्य माध्यम से राशि मंगवा लेते हैं। अब लोगों की सक्रियता और सोशल मीडिया में ऐसी फर्जी आइडी के बारे में बार बार लोगों की पोस्ट डालने से ठगों ने नया तरीका ही निकाल लिया।
ठगों ने देहरादून पुलिस के नाम से आइडी बनाकर लोगों से सीधे रकम की डिमांड करनी शुरू कर दी। या यूं कहा जाए तो पुलिस के नाम से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। संज्ञान में मामला आने पर देहरादून पुलिस में खलबली मच गई। इस पर देहरादून पुलिस ने फेसबुक में पोस्ट डालकर लोगों को सचेत रहने को कहा है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि-
आप सभी को सूचित किया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देहरादून पुलिस के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। पूर्व में भी कई गणमान्य लोगों की फर्जी फेसबुक आइडी बना कर पैसो की मांग की जाती रही है।आप सभी से निवेदन है कि देहरादून पुलिस व अन्य किसी भी फेसबुक आइडी से इस प्रकार के कोई मैसेज आने पर पैसों का किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें। साथ ही इसकी सूचना तत्काल देहरादून पुलिस के Cyber cell को दें। cyber cell द्वारा इस सम्बन्ध में फर्जी फेस बुक आइडी बनाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।