बीएड प्रवेश परीक्षा का वर्तमान नोटिफिकेशन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़: डॉ. सुनील अग्रवाल

डॉ. सुनील अग्रवाल
निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने शासन की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए। नहीं तो छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शासन के नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब अगस्त माह में जब छात्रों की कक्षाएं शुरू होनी थी, तब प्रवेश परीक्षा के लिए 28 जुलाई को नोटिफिकेशन किया गया। इससे छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को कोई कोर्स करना होता है, वह इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं करता। अगर प्रवेश परीक्षा करनी थी तो मई के महीने में हो जानी चाहिए थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि सरकार का ढुलमुल रवैया छात्रों का एक वर्ष खराब करने वाला और कॉलेजों को बंदी के कगार पर लाने वाला साबित हो सकता है। 28 जुलाई को तो नोटिफिकेशन हुआ है। अभी प्रवेश परीक्षा के लिए कब आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, कुछ निश्चित नहीं है। फिर प्रवेश परीक्षा की तिथि निश्चित होगी। प्रवेश परीक्षा के उपरांत परिणाम घोषित होगा। इस सब में दो महीने का समय निकल जाएगा। ऐसे में कक्षाएं नवंबर या दिसंबर माह में ही प्रारंभ हो पाएंगी। ऐसे में छात्र कोर्स करने के लिए अनयंत्र पलायन को विवश होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से छात्रों के अभाव में बीएड कॉलेज (b.ed college) बंदी के कगार पर हैं। अब पूर्णतया बंदी की ओर अग्रसर होंगे। जब से प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की बाढ़ आई है, तब से सरकार का रवैया निजी कॉलेजों के संबंध में असंवेदनहीन हो चुका है। एक समय था, जब सरकार का रवैया निजी कॉलेजों के प्रति सकारात्मक था, लेकिन अब पूरी तरह से नकारात्मक हो चुका है। ऐसे में इन कॉलेजों मैं कार्यरत शैक्षणिक और अन्य स्टाफ पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टर अग्रवाल ने सरकार से आग्रह किया की छात्र हित में अविलंब प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।