देश का सबसे बड़ा एलआइसी आइपीओ चार मई को खुलेगा, पॉलिसीधारकों को मिलेगी इतनी छूट
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि एलआइसी का आइपीओ 4 मई को ही खुलेगा।

इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है। देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच रहेगा। LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
बता दें कि यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिये सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है। इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी। हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है।
ये है खासियत
– देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 से 9 मई के बीच आ रहा है।
– एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को ओपन होगा।
– आईपीओ का इशू साइज 20,557 करोड़ रुपये है।
– प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रहेगा।
– पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल और कर्मचारियों के लिए 40 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।