बच्चे ने जिसे भिखारी समझकर की मदद की पेशकश, वह निकला करोड़पति, बच्चे की बदल दी किस्मत

कभी किसी से पहनावे या शक्ल सूरत से ये अंदाजा लगाना नहीं चाहिए कि वह गरीब है या फिर अमीर। क्योंकि कभी कभी आंखे धोखा खा जाती है। एक बच्चे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बच्चे ने जिसे भिखारी समझकर मदद की पेशकश की वह तो करोड़ पति निकल गया। वह नौ साल के बच्चे से इतना प्रभावित हुआ कि उसने बच्चे को जिंदगी भर मदद का फैसला लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना अमेरिका के लुइसियाना के बैटन रूज की है। अब यहां एक 9 साल के लड़के और एक करोड़पति बिजनेसमैन की दोस्ती की कहानी काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इस कहानी को मैट बसबिस नाम के बिजनेसमैन ने ही बिजनेस इनसाइडर न्यूजपेपर को नौ साल के बच्चे की दयालुता की कहानी सुनाई। नौ साल के केल्विन ने अपने अपार्टमेंट के बाहर खड़े मैट बसबिस को एक भिखारी समझकर उसे 1 डॉलर की देने की पेशकश की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बसबिस ने कहा कि एक महीने पहले की बात है। सुबह-सुबह मेरे कॉप्लेक्स के अंदर फायर अलार्म बजा। सब जिस हालत में थे, निकलकर बाहर आ गए। मैं भी बिस्तर से बाहर कूदा और सीढ़ियों से नीचे दौड़ने लगा, लेकिन बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी। इस दौरान वह वॉकिंग के लिए चले गए। तभी मैंने सोचा कि चलो एक कप कॉफी पीकर आते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बसबिस ने कहा उस समय उन्होंने बेमेल कपड़े पहने हुए थे और वह काफी अस्त व्यस्त दिख रहे थे। जैसे ही वह कॉफी शॉप में प्रवेश करने वाले थे, तभी ध्यान आया कि आज सुबह प्रार्थना तो की ही नहीं। इस पर वह काफी शॉप से बाहर निकले और लड़के के घर के बाहर खड़े हो कर अपनी आंखें बंद किए प्रार्थना करने लगे। इसी दौरान 9 साल के छोटे बच्चे केल्विन के घर का फायर अलार्म बज गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बसबिस ने बताया कि प्रार्थना के बाद जैसे ही उन्होंने आंखें खोलनी शुरू की, देखा कि एक बच्चा उनकी ओर तेजी से आ रहा है। बसबिस को लगा कि शायद वह गुस्से में है। क्योंकि उसने अपनी मुट्ठी बंद कर रखी थी, शायद वह टकराने वाला है, लेकिन बच्चे ने आते ही बसबिस को एक डॉलर दिया। बसबिस ने चौंकते हुए बच्चे से पूछा-ये क्या है? फिर बच्चे ने जो जवाब दिया, उसे जानकर दिल भर आएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केल्विन एलिस जूनियर नाम के नौ साल के इस बच्चे ने कहा कि शायद आप बेघर हैं, तो यह एक डॉलर आपके बेहद काम आएगा। मैं हमेशा बेघर लोगों की मदद करना चाहता था। आखिरकार मुझे यह मौका मिल गया। यही चंद रुपये मेरे पास हैं, जो मुझे स्कूल में अच्छा ग्रेड प्राप्त करने पर मिले थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चे की जुबां से इतना सुनकर बसबिस की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने तुरंत बच्चे को गले लगा लिया। मैट ने केल्विन के इस क्यूट व्यवहार से काफी प्रभावित हुआ। उसे धन्यवाद देते हुए मैट ने केल्विन के लिए ब्रेकफास्ट और उसके पिता के लिए कॉफ़ी खरीदी। साथ ही, उसकी दयालुता के लिए इनाम देने का फैसला किया। बसबिस ने उसे नई बाइक दिलाई। साथ ही, कहा-तुम जो चाहो, इस वक्त वो खरीद सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीसी के अनुसार, वह केल्विन को स्पोर्टस के सामान की दुकान ‘बकफीदर’ पर खरीदारी के लिए भी ले गया। वहां पर उसने केल्विन को 40 सेकेंड में मनपंसद की चींजे चुनने का समय दिया। डब्ल्यूबीआरजेड की रिपोर्ट के अनुसार, मैट एक करोड़पति हैं। उन्होंने हंटिंग सेक्टर में कई आउटडोर बिजनेस या ब्रांड बनायें हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पोर्ट्स स्टोर के मालिक बसबिस ने बच्चे के माता-पिता को अपने घर बुलाया। उनसे हमेशा संपर्क में रहने का वादा किया। साथ ही कहा कि बच्चे को जिंदगी में जो कुछ चाहिए, मैं सबकुछ देने के लिए तैयार रहूंगा। बसबिस ने कहा कि मुझे कभी मानवता में भरोसा नहीं था, लेकिन इस बच्चे ने मेरी राय बदल दी। उधर, केल्विन काफी खुश नजर आया। उसने कहा-मैं बेहद प्रसन्न हूं कि दयालुता का मुझे ये इनाम मिला है। अगर आप किसी को कुछ देते हैं, तो यकीन मानिए आपको बहुत कुछ मिलने वाला है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।