बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे दूल्हे के परिजनों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता, बहन, भाभी, भतीजे की मौत

हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। कार नौगांव के पास खाई में लुढ़कते हुए बिनसर नदी किनारे जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ के साथ ग्रामीणों ने खोजबीन बचाव कार्य चलाया। कार में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह (65 वर्ष) पुत्र बची सिंह, भतीजा समर (10 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह डोटियाल गांव ताकुला की मौके पर मौत हो गयी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुर्घटना में दूल्हे का भाई मंगल सिंह पुत्र जयंत सिंह, अक्षित रौतेला पुत्र मंगल सिंह रौतेला व योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल मंगल सिंह को आपातकालीन सेवा 108 के जरिए बेस अस्पताल लाया गया। बताया गया कि कार मंगल सिंह चला रहा था। वह सेना में कार्यरत है। वह भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर मटेला आया हुआ था। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है। सभी मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।