सड़क पर फिसल कर पलटी बस, लगी आग, 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत, आठ झुलसे
सड़क पर बस फिसलकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान बस में आग लग गई और 25 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, आठ लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा महाराष्ट्र के बुलढाना में हुआ। बताया गया कि एक बस एक शादी के लिए जा रही थी। बारिश के कारण बस फिसल गई। इस दौरान बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। समृद्धि महामार्ग पर अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है। ये सड़क हादसा बुलढाना के देउलगांव खोंड गांव के पास हुआ। इस बस में कुल 32 लोग सवार थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि बुलढाना में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को बुलढाना सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ये घटना शनिवार तड़के 1.25 बजे हुई। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।