उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा अवधारणा पर आधारित है बजट: महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार द्वारा सदन मे लाया गया बजट राज्य को आगामी दशक के श्रेष्ठ राज्य बनाने की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने बजट को संतुलित, समावेशी और हर वर्ग के लिए अवसर वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महेंद्र भट्ट ने कहा कि बजट गरीब, युवा, महिला और किसान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 89,230 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तुत किया गया जो पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि धामी सरकार सशक्त उत्तराखंड के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। भट्ट ने कहा कि जिस तरह से बजट मे विकास परियोजनाओं से लेकर युवाओं, महिलाओं के लिए प्राविधान किये गए है तो वहीं हर क्षेत्र मे विकास के लिए विशेष प्रयास है। निश्चित रूप से बजट राज्य मे विकास को और अधिक रफ्तार देगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।