चार दिन से गायब युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस मान रही आत्महत्या
चार दिन से गायब युवक का शव पेड़ से लटका मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है। क्योंकि मरने से पहले मृतक ने अपने भाई को फोन में लोकेशन सेंड की थी।

देहरादून के डालनवाला थाना पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल को हरीश चमोली पुत्र हर्षणणि चमोली निवासी केदारपुरम नेहरू कॉलोनी ने अपने छोटे भाई गिरीश चमोली की गुमशुदगी की सूचना दी थी। उसने बताया कि वह मूल रूप से मूल रूप से टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम गोठ का निवासी है। वर्तमान में वह देहरादून में ही रह रहा है। करीब डेढ़ माह पूर्व ही गांव से देहरादून कार्य करने के लिए उसका छोटा भाई गिरीश चमोली, उम्र (23 वर्ष) उसके पास आया था। पिछले 15-20 दिनों से वह राजपुर रोड स्थित मारवेला होटल में काम कर रहा था।
बताया कि 10 अप्रैल की रात करीब 11:45 बजे गिरीश होटल से काम खत्म कर घर ले निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस पर पुलिस ने भी आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। कल यानी कि 14 अप्रैल को हरीश चमोली ने पुलिस को जानकारी दी कि 10 व 11 अप्रैल की देर रात गिरीश ने उसे मैसेज कर अपने एटीएम का पिन तथा अपनी लोकेशन भेजी थी। जब उन्होंने अपना फोन चेक किया तो इसकी जानकारी मिली।
इस पर तत्काल पुलिस बल उस लोकेशन पर भेजा गया। खोजबीन करने पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियानी के सामने सैन्य फॉर्म के पीछे जंगल में गिरिश चमोली का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जो दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस द्वारा शव को नीचे उतारकर मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मृतक उपरोक्त द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि मरने से पहले उसने अपनी लोकेशन के साथ ही एटीएम की अहम जानकारी भाई को भेज दी थी।