चुनाव के जनता से किए गए वायदों को भूल गई बीजेपी सरकार, प्रदेश की जनता को दे रही है घाव
उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों से जो वायदे किए थे, उन्हें भूल गई। एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया। यही नहीं, प्रदेश की जनता को घाव देने का काम इस सरकार ने किया। राज्य में बेरोजगारी दर बढ़ गई है। हल्द्वानी में चार हजार से अधिक परिवारों के 45 हजार लोगों को उजाड़ने की तैयारी चल रही है। कहीं भी जनता को राहत नहीं मिल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में वर्षों पूर्व से रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को अब उजाड़ने की तैयारी की जा रही है। करीब 45 हजार लोगों को राहत देने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई है। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि सरकार भी इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर बढ़ रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों में हुई घोटाले की जांच सीबीसाई से कराई जानी चाहिए। क्योंकि पेपर लीक घोटाला व्यापम घोटाले से बड़ा घोटाला है। अब मेहनत से चयनित अभ्यर्थियों में भी आक्रोश है। कांग्रेस भी इसकी भर्तसना करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच भी सीबीआइ से कराने से सरकार डर रही है। इसका कारण ये है कि सरकार हत्यारों को बचाना चाहती है। प्रीतम सिंह ने विधानसभा भर्ती घोटाला, बढ़ती महंगाई, रोजगार की समस्या आदि पर भी बीजेपी सरकार पर हमले किए। इस मौके पर उनके साथ राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण, महानगर देहरादून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेता भी थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



