बेरोजगार विरोधी है केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार, युवाओं से कर रही है छलः लालचंद शर्मा

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाली भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। पिछले छः वर्षों में हुए भ्रष्टाचार के रोज नये मामले खुल रहे हैं। रोजगार के नाम पर युवाओं से उनके परिवार की खून-पसीने की कमाई डकारी जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला, सहकारिता विभाग भर्ती घोटाला और विधानसभा भर्ती घोटालों में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य को-आपरेटिव बैंक में चतुर्थ श्रेणी जैसे पदों की भर्ती में हुए भारी भ्रष्टाचार ने सरकार की कलई खोल कर रख दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी को-आपरेटिव बैंक में रिक्त पदों पर हुई भर्ती में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम देने की नीयत से चयन परीक्षा उत्तराखंड के किसी स्थान पर कराने की बजाय नोएडा में आयोजित कर स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के हक को मारा गया। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था कि सरकार में उगाही की खुली लूट मची हुई है। जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की संवेदनहीनता दर्शाता है और बताता है कि भाजपा एक तरफ तो रोजगार देने का झूठा वादा युवाओं से कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ जिनके पास रोजगार है उनका रोजगार छीनने का कार्य कर रही। उन्होने कहा कि राज्य के सभी जिलो के रोजगार कार्यालयों में लाखों युवा बेरोजगार पंजीकरण कराकर रोजगार की बाट जोह रहे हैं। भाजपा सरकार झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं दे पा रही है। भाजपा सरकार के मुखिया गद्दी पर बैठते ही झूठे वादे करते जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए उपनल जैसे उपक्रमों के माध्यम से रोजगार देने का काम किया था।सरकार ने उपनल में लम्बे समय से कार्यरत कर्मचारियों के लिए समयबद्ध तरीके से 7 वर्ष की सेवा पूरी करने पर स्थायी नियुक्ति का आदेश जारी किया था। वहीं, बीजेपी सरकार ने युवाओं को सिर्फ सपने दिखाए हैं। हकीकत में युवा परेशान हैं। रोजगार दफ्तर में पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब लोगों को समझ आने लगा है कि कांग्रेस की नीतियां ही सही थी। आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता बीजेपी से उनके कार्यो का हिसाब मांगेगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।