पहली अप्रैल को महंगाई का सबसे बड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कॉमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये बढ़ाए
दस दिन के भीतर नौ बार पेट्रोल और के दाम बढ़ाने के बाद एक अप्रैल को इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया। इससे उपभोक्ताओं को हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन रही सही कसर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर पूरी कर दी गई।

तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने 10 दिन पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, तब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम सस्ते हुए थे। हालांकि, अब इसकी कीमतों में अचानक जोरदार इजाफा कर दिया गया है। इसका असर अब होटलों में खाने के दामों में भी पड़ेगा।
दिल्ली-मुंबई में इतना पहुंचा रेट
नए वित्तवर्ष की शुरुआत में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ जाने से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 2,253 रुपये का हो गया है। 1 मार्च, 2022 को यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,012 रुपये में भरता था, जो 22 मार्च को दाम घटने के बाद 2,003 रुपये पर आ गया था। मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1,955 रुपये की जगह 2,205 रुपये हो गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब इस सिलेंडर की कीमत 2296 रुपये हो गई है। वहीं, पांच किलो का छोटू सिलेंडर भी 635 रुपये का हो गया है। देश के अन्य महानगरों में भी कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 2,351 रुपये में भरेगा जो अभी तक 2,087 रुपये में भरता था। इसी तरह, चेन्नई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये पहुंच गया है।
दोनों सिलेंडर में गैस एक, फिर क्यों हो रहा है खेल
अब बात की जाए घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर में फर्क की। इन दोनों सिलेंडर में गैस की मात्रा का पहला अंतर है। यानी कि घरेलू सिलेंडर में 14.2 किलो और व्यवसायिक सिलेंडर में 19 किलो गैस भरी होती है। दोनों ही सिलेंडरों में एक ही गैस भरी जाती है, लेकिन टैक्स दोनों पर अलग अलग है। घरेलू सिलेंडर में पांच फीसदी टैक्स है और कॉमर्शियल सिलेंडर पर 18 फीसदी टैक्स है। अब यदि गैस के दाम बढ़ते हैं तो घरेलू गैस सिलेंडर के हिसाब से ही व्यवसायिक गैस के दाम बढ़ने चाहिए। फर्क सिर्फ ये होता है कि इसमें सब्सिडी नहीं मिलती। वहीं, दाम बढ़ाने पर ये नियम नहीं देखा जाता है और व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 18 फीसद टैक्स लगाने के साथ अलग से बढ़ाए जा रहे हैं। इससे जो गैस कंपनियां 14.2 किलो को 969 रुपये में बेच रही हैं, वही गैस 19 किलो के सिलेंडर में पहुंचने के बाद महंगी हो जाती है। उसे व्यावसायिक गैस के नाम पर महंगी दरों पर बेचा जा रहा है।
अबकी बार था कूकींग गैस का नंबर
नए वित्तवर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को आम आदमी को दोहरी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने आज न तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा किया और न ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल-रेस्तरां में खाना अब महंगा हो जाएगा। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 949.50 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में यह 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में यह एक हजार के ऊपर जाकर 1,39.50 रुपये के भाव मिल रहा है। देहरादून में इसकी कीमत 919 रुपये है। हालांकि सब्सिडी लोगों के खाते में काफी समय से आनी भी बंद हो चुकी है।
पेट्रोल और डीजल से राहत
पेट्रोल और डीजल की लगातार कीमतों से परेशान लोगों ने शुक्रवार की सुबह राहत की सांस ली है। पिछले 10 दिनों में नौ बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जाने से दिल्ली में आज पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। महज 10 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है और इसके चलते कई घरों का बजट गड़बड़ा गया। पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं, वहीं कई जगहों पर डीजल भी 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। आज बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.22 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर, देहरादून में पेट्रोल 100 .19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।