भालू ने किया हमला, डंडा लेकर भिड़ गया ग्रामीण, संघर्ष में भालू ने मानी हार और भाग निकला
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। आखिरकार संघर्ष में ग्रामीण की जीत हुई और भालू भाग निकला। इस हमले में ग्रामीण के भी घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जौलासाल रेंज के जंगल में गए किसान पर शनिवार की सुबह भालू ने उस समय हमला किया जब वह जानवरों को बांधने गए थे। गांगी गिधौर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान रामरेशर सिंह घर के समीप स्थित जंगल में जानवरों को बांधने गए थे। इसी दौरान अचानक पीछे से भालू आ गया और रामरेशर पर हमला कर दिया। हाथ में डंडा होने के चलते ग्रामीण ने भालू से अपना बचाव किया। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर संघर्ष चला आखिरकार भालू जंगल की ओर भाग गया।
इस हमले में ग्रामीण के शरीर में गहरे जख्म पहुचे है। बताया जा रहा है कि मादा भालू के साथ उसके बच्चे भी थे। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे खटीमा के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है इससे पूर्व भी भालू कई लोगों पर हमला कर चुका है। इधर जौलासाल के रेंजर विजय चंद भट्ट ने सरकारी अस्पताल में भर्ती किसान का हालचाल जाना। उन्होंने बताया भालू के हमले में घायल किसान को विभागीय नियमानुसार पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाएगा। चिकित्सकों ने बताया कि भालू के हमले से किसान के शरीर में गहरे जख्म बने हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।